Love Marrage Fatehpur News: अजब प्रेम की गजब कहानी! प्रेमिका ने होटल में की प्रेमी के साथ लव मैरिज, फिर प्रेमिका दुल्हन ने जो किया वह हैरान कर देना वाला हुआ

Love Marrage Fatehpur News: कहते हैं कि प्यार, इश्क और मोहब्बत का नशा और जुनून कुछ अलग ही होता है। यह सब तब तक होता है जब तक प्रेमी प्रेमिका साथ-साथ मिल ना जाये, लेकिन इसका नशा दोनों के मिलन के कुछ ही पल बाद उतर जाता है। जो प्रेमी प्रेमिका को जो अंदर से फील होता है वह एक अलग ही कुछ होता है। इसीलिए तो प्यार मोहब्बत को अंधा कहा गया। एक प्यार मोहब्बत की ऐसी ही घटना सुर्खियों में आयी है।

प्रेमी प्रेमिका दोनों शादी को लेकर अपनी जिद पर अड़े रहे और दोनों ने एक होटल में शादी पूरी रस्मों के साथ शादी की। लेकिन इसके बाद जो प्रेमिका दुल्हन ने किया वह सब हैरान कर देने वाला सामने आया। अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमिका ने होटल में की प्रेमी के साथ लव मैरिज, फिर प्रेमिका दुल्हन ने जो किया वह हैरान कर देना वाला हुआ। तो आइए जानते हैं इस पूरी लव मैरिज की घटना के बारे में।

Love Marrage Fatehpur News: शादी की पूरी रस्में करने के बाद दुल्हन फुर्र हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल मामला फतेहपुर से सुर्खियों में आया है। प्रेमी दूल्हा अपनी प्रेमिका दुल्हन के साथ पूरी रस्मों के अनुसार शादी की। शादी करने के बाद दोनों ने एक दिन समय बिताया, लेकिन दुल्हन के दिमाग में बाद में जाने क्या खुरापात उपजा की उसका मन पलट गया और वह मौका देखकर फुर्र हो गई। प्रेमी दूल्हा ने बताया कि उसकी प्रेमिका दुल्हन कुछ कैश और जेवरात भी ले गई।

Love Marrage Fatehpur News: दोनों प्रेमी प्रेमिका को सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार

जानकारी के मुताबिक बता दें कि दोनों प्रेमी प्रेमिका को सोशल मीडिया पर प्यार हुआ था। काफी समय तक दोनों रेलेशनशिप में रहे, लेकिन जब शादी का वक्त आ गया तो प्रेमिका दुल्हन ने ऐसा दगा दिया कि सब हैरान रह गये। हालांकि दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस से की, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime