सीएम ने मौके पर ही निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की
ललितपुर। सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मण्डलीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद ललितपुर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट मॉडल का अवलोकन किया, उन्होंने मौके पर ही निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मौके पर मुख्य अभियंता लो.नि.वि. ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए जनपद ललितपुर में राजकीय मेडीकल कॉंलेज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा अपै्रल 2021 में प्रारंभ किया गया था, जिसकी लागत 268.00 करोड़ है, जिसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम अमरपुर में 23.42 एकड भूमि पर कराया जा रहा है।
इस मेडिकल कॉंलेज में 100 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रवेश दिया जायेगा। वर्तमान में इसका निर्माण कार्य लगभग 29 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना से ललितपुर एवं इससे जुड़े मध्य प्रदेश के आसपास की बडी आबादी भी लाभान्वित होगी। यहां पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जनवरी 2023 तक पूर्ण करायें, इसके साथ ही ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत रात की शिफ्ट एक्टिेवेट कर कार्य शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करायें, जिससे विद्यार्थियों को मेडिकल में एडमिशन की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके। सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह, सांसद झांसी, ललितपुर अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ.प्र. मनोहर लाल पंथ, विधायक सदर रामरतन कुशवाहा, एम.एल.सी. श्रीमती रमा निरंजन, ए.डी.जी. कानपुर जोन भानु भास्कर, कमिश्नर झांसी डॉ. अजयशंकर पाण्डेय, डी.आई.जी. झांसी जोगिन्दर कुमार, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, मुख्य अभियंता लो.नि.वि. एस.सी’ जैन, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी के.एन. पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश सिंह, अधीक्षण अभियंता लो.नि.वि. बी.एल. सिंह एवं सुनील कुमार, सहायक अभियंता लो.नि.वि. नवनीत सिंह, जिला सूचना अधिकारी झांसी,ललितपुर सुरजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
कचनौदा ग्राम समूह पेयजल योजना का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मण्डलीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद ललितपुर स्थित जल जीवन मिशन (हर घर जल) के अंतर्गत कचनौंदा बांध ग्राम समूह पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परियोजना के तहत निर्माणाधीन इंटैक वैल एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एम.डी. के निर्माण कार्य का जायजा लिया। एम.डी. उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि कचनौदा ग्राम समूह पेयजल योजना की कुल लागत 174.79 करोड़ रुपए है। इस योजना के क्रियान्वयन के पश्चात इस क्षेत्र के आसपास के 62 ग्राम लाभान्वित होगें। इस पेयजल योजना के द्वारा 25504 गृहों को पेयजल संयोजन प्राप्त होगें तथा 145324 जनसंख्या आच्छादित होगी।
इस परियोजना का निर्माण कार्य मे. गायत्री रामकी (जे.वी.) कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के पूर्ण होने की प्रस्तावित तिथि अक्टूबर 2022 है। उन्होंने बताया कि इस योजना के मुख्य घटक इंटैक वैल पर 70 प्रतिशत, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सी.डब्ल्यू.आर. पर 60 प्रतिशत, ओ.एच.टी. पर 63 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 11 स्टाफ क्वाटर बनने हैं, जिन पर 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस योजना के तहत जल जागरुकता समिति का गठन कर उक्त ग्राम समूह पेयजल योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोगों को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि प्रस्तावित समयावधि के अनुरुप माह अक्टूबर 2022 तक उक्त परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण करायें।