Excise Department: उत्तर प्रदेश में नई शराब नीति लागू होने के बाद शराब की फुटकर दुकानों के लिए ई-लॉटरी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। यह भी बता दे कि ई-लॉटरी पोर्टल पर दुकानों हेतु आवेदन करने के लिए एसओपी भी जारी की गई है। यूपी की नई शराब नीति के मुताबिक कंपोजिट दुकानों, देशी शराब दुकानों, मॉडलशॉ, भांग दुकानों के लिए अलग-अलग तरह से तीन चरणों में ई-लॉटरी प्रक्रिया होगी।
जबकि यह भी बता दे कि पहले चरण की ई-लॉटरी आगामी 6 मार्च को होगी। इस प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रोसेस शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। बता दे कि यूपी आबकारी विभाग प्रदेश के सभी आबकारी विभागों को रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित 23 बिन्दुओं की गाइड लाइन भी जारी हुई है। इस प्रक्रिया के लिए विशेष चेतावनी ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल को वेबसाइट खोलने के लिए निर्देशित किया है। शराब दुकान के रजिस्टेªशन की पूरी प्रक्रिया हम निम्न अनुसार बता रहे हैं।
Excise Department: ई-लॉटरी इन तीन तिथि चरणों में की जाएगी
- प्रथम चरणः 6 मार्च
- द्वितीय चरणः 25 मार्च
- तृतीय चरणः 08 अप्रैल
यह हैं फैक्ट फाइलें
- देशी शराब दुकानेंः कुल 265
- कंपोजिट दुकानेंः कुल 181
- मॉडल शॉपः कुल 12
- भांग दुकानेंः कुल 13
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने एसओपी की जारी
खबर में यह भी अवगत करा दें कि उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के आवेदन के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। साथ ही लिखा, ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप करने के बाद बेवसाइर्ट को खोलें। जबकि यह भी शर्त रहने के लिए बताया गया है कि किसी भी मिलते-जुलते यूआरएल खोलने पर धोखाधड़ी भी हो सकती है। इन प्रकार के निर्देशों का आवेदनकर्ता विशेष तरह से ध्यान रखें।
ई-लॉटरी पोर्टल पर एसओपी हुई जारी
जानकारी के अनुसार यह भी स्पष्ट रूप से बता दे कि ई-लॉटरी पोर्टल पर फुटकर दुकानों के लिए आवेदन करने हेतु प्रदेश मुख्यालय से एसओपी जारी कर दी गई है। इस मुताबिक ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल टाइप करने पर ही साइट पर जाने के लिए कहा गया है। जबकि इससे मिलते-जुलते नामों के यूआरएल को खोलने से पहले आवेदक पूरी शर्तकता रखें, अन्यथा की स्थिति में धोखाधड़ी भी हो सकती है।
इन्हें भी देखे –
- BPNL Recruitment 2025: भारतीय पशुपालन निगम ने निकाली 2152 पदों पर बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, यहां से समझे पूरी प्रक्रिया
- Roadways Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश रोडवेज भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इतनी निकली भर्ती, ऐसे होंगे आवेदन