Gold Price Today: बीते दिवस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट पेश किया है। नए बजट पेश होने पर आम लोगो को भी बड़ा फायदा मिला है। जहां हम बात कर रहे हैं सोने और चांदी के दामों की तो अब इनके दाम पहले की अपेक्षा काफी कम हो चुके हैं, क्योकि नये बजट के तहत इनके टैक्स में जबरदस्त कटौती हुई है।
जानकारी के मुताबिक बता दे तो सोने और चांदी के भाव में टैक्स कटौती होने के कारण करीबन 4 हजार रूपये रेट में कम हुये हैं। बता दे कि देश में सोने के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाए गये हैं। इसके सीमा शुल्क 6 प्रतिशत घटाने की घोषणा हुई है। जबकि इससे पहले सोने और चांदी पर 15 प्रतिशत की कस्टम डयूटी लग रही थी। जिस बजह से इन धातुओं के दामों में काफी उछाल था।
Gold Price Today: कस्टम डयूटी 6 प्रतिशत घटने पर सोना हुआ सस्ता
खबर के मुताबिक बता दे कि सोने और चांदी के अचानक से इतने रेट कम होने का क्या मुख्य कारण हो सकता है, तो हम आपको सीधे शब्दों में बता दे कि इससे पहले सोने और चांदी पर सीमा शुल्क की कस्टम डयूटी 15 प्रतिशत लगी हुई थी, जिस बजह से इन धातुओं के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गये हैं। जबकि अब नये बजट के तहत 6 प्रतिशत कस्टम डयूटी को घटा दिया गया है जिस बजह से सोने और चांदी पर सीधे 4 हजार रूपये की कटौती हुई है।
Gold Price Today: इतना फर्क हुआ सोने के दामों में
केन्द्रीय बजट पेश होने के बाद सोने का भाव इस प्रकार हो गया है। 24 कैरेट सोना 69190 रूपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 67530 रूपये, 20 कैरेट सोना 61580 रूपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 56050 रूपये, 14 कैरेट सोना 44630 रूपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंचा है।
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo T2 5G Prime
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- OnePlus Nord 3 5G Store: आकर्षक डिजाइन वाला OnePlus का स्मार्टफोन विशेष ऑफर के तहत मिल रहा भारी सस्ता, जानिए फीचर्स
- Redmi Classic 5G: कुड़ियों का दिल लूटने वाला Redmi का तगड़ा स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 12GB RAM, साथ में 64MP कैमरा, जानिए फीचर्स