Gold Price: तेज गति से बढ़ रहा सोने का भाव, इस महीने ऊंचे आसमान पर पहुंचे दाम, ये हुये ताजा रेट

Gold Price: सोने चांदी की चाह रखने वाले लोगों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आयी है। इस महीने यानि अक्टूबर में सोने चांदी के भावों ने आसमान को छू लिया है। दशहरा होने के बाद सोने चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जबकि सोने की कीमत एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी का मन बना रहे हैं तो जानिए आपको शहर में क्या चल रहा है सोने चांदी का भाव।

बता दें कि इस महीने चांदी सहित अन्य धातुओं पर भी दाम बढ़े हैं। भारतीय बाजारों में सोने चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। सोने की बढ़ोत्तरी की बात करें तो सोना 0.4 प्रतिशत बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर पर 51,848 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। जबकि चांदी 1.2 प्रतिशत उछलकर 61,525 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

Gold Price: अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी जारी है

जानकारी के मुताबिक बता दें कि अभी अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी जारी है। बता दें कि हाजिर सोने का भाव 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,719.19 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत गिरकर 20.64 डॉलर प्रति औंस हो गई है। कम यील्ड सोने को रखने की अवसर लागत को कम करती है, जिस पर कोई ब्याज नहीं लगता है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि अभी और भी महंगा हो सकता है सोना।

Gold Price: अभी और तेज होंगे सोने चांदी के भाव

जानकारी निकलकर आ रही है कि आने वाले दीपावली त्यौहार तक सोने चांदी के दामों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। सोने पर बेहतर प्रीमियम मिलने के कारण बैंको ने भारत की बजाय चीन और तुर्की जैसे देशों में ज्यादा सोना बेचना शुरू कर दिया है। जबकि बैंकों के पास अधिक गोल्ड रिजर्व नहीं है। इससे यह आशंका है कि अभी सोने चांदी के भाव और तेज होंगे।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime