Jan Dhan Yojana Account: एक समय था जब कुछ ही लोगों के बैंक में खाता खुले रहते थे, अन्य गरीब लोगों के खाता नहीं खुल पाते थे, क्योंकि बैंक में खाता खुलवाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब से केन्द्र की मोदी सरकार ने जन-धन योजना लेकर आयी और सभी लोगों के जीरो बैलेंस से खाते खोलना शुरू किये तब से सभी लोगों के खाते खोले गये। इस उददेश्य से जन-धन योजना के तहत हर व्यक्ति के खाते खुलवाये ये थे। आज के वर्तमान समय में हर किसी व्यक्ति के पास बैंक में खाता है, वह सिर्फ जन-धन योजना के तहत हैं।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि केन्द्रीय पर्यअन मंत्री किशन रेडडी ने सार्वजनिक योजनाओं में डिजिटलीकरण और भ्रष्टाचार को रोकने के मामले में सरकार की बड़ी उपलब्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम जन-धन योजना के तहत बैंक खातों के माध्यम से अब तक अनेक लाभार्थियों को लगभग 25 लाख करोड़ रूपये वितरित किए जा चुके हैं। जन-धन खाता धारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने कर दी ये घोषणा, इन्हें मिलेगा तगड़ा फायदा।
Jan Dhan Yojana Account: जन-धन खातों से गरीबों को मिला लाभ
जानकारी के अनुसार बता दें कि जन-धन योजना के खाते उन लोगों के खोले गये थे, जिनके बैंक में खाते ही नहीं थे, ऐसे में अगर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी को मिले, वह बिना बैंक खाते के माध्यम से नहीं मिल पाता था। सरकार ने शून्य राशि से जन-धन योजना के तहत बैंक में खाते खुलवाये। इसके बाद जो भी व्यक्ति किसी सरकारी योजना के लिए पात्र है, सरकार उस व्यक्ति को सीधा लाभ उसके खाते में राशि देकर पहुंचाती है। इस योजना का यही प्रमुख उददेश्य था कि हर गरीब को जन-धन योजना के माध्यम से जोड़ा जाये और उसे सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
Jan Dhan Yojana Account: जन-धन योजना का उददेश्य भ्रष्टाचार को खत्म करना
बता दें कि जन-धन योजना का मुख्य उददेश्य यही है कि देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना। अभी तक यह देखा गया है कि जन-धन योजना के तहत जो भी व्यक्ति किसी सरकारी योजना के लिए पात्र है उसको उस योजना का पूरा लाभ दिया जाता है और जन-धन योजना के खाते में उसे पूरा पैसा दिया जाता है। इस योजना के तहत देश के अनेक लाभार्थियों ने बिना भ्रष्टाचार के पूरा लाभ उठाया है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- DAP Urea Rate: नीले गगन से नीचे गिरे डीएपी-यूरिया के दाम, अब इतने रूपये सस्ता हो गया खाद
- Petrol Diesel Price: सातवें आसमान से नीचे गिरे पेट्रोल डीजल के दाम, इतने रूपये हुये ताजा रेट
- Nokia G21 Smartphone: नोकिया का होश उड़ा देने वाला स्मार्टफोन! कीमत मात्र ना के बराबर, फोन में फीचर्स ऐसे की दिल दे बैठोगे
- OPPO Reno 8Z 5G: ओप्पो का आया नया धांकड़ 5G स्मार्टफोन, फोन का लुक व फीचर्स ऐसे की दिल मांगे मोर
- UP News: राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, अब राशन की सामग्री के साथ मिलेंगे दुकान पर गैस सिलेंडर