Lalitpur News: जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर द्वारा 16 मार्च 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से शिक्षित, प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जनपद ललितपुर में किया जा रहा है। जिसमें कम्पनी, नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है।
रोजगार मेले में देश, प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियोें द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जो निम्न प्रकार है 1-फलोरेन्स नर्सिग होम केयर सर्विस, 2-गिन्नी फिलामेन्ट लि0, 3-जी-4 एस सिक्योर सॉल्यूशन, 4-प्रमेरिका लाइफ इन्श्योरेन्स डिफेन्स चौनल, 5-प्रेरणा इनोवेशन, 6-ग्रामीण बुन्देलखण्ड भविष्य इण्डिया निधि लि0, 7-श्री निवास ऐजूकेशन, 8-भारतीय जीवन बीमा निगम, इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेले में कुल रिक्त पदो 2433 है जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जायेगी।
Lalitpur News: रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया निःशुल्क होती
साथ ही यह भी अवगत कराना हैं कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया निःशुल्क होती है। जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का आता है, जिससे रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे फोनकॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर आकर सम्पर्क करें। रोजगार मेले से सम्बन्धी जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 7518839102 पर सम्पर्क कर सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक – Lalitpur News
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |