LIC Bupmer Plan: एलआईसी के इस प्लान में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रूपये

LIC Bupmer Plan: एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लान लेकर आयी है। इस प्लान का नाम है एलआईसी सरल पेंशन योजना, ग्राहक इस प्लान में इनवेस्ट करके प्रतिमाह पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन सभी प्रकार से ग्राहकों के लिए लाभदायक है, एक तो यह पेंशन आप रिटायरमेंट से पहले और उसके बाद भी लाभ पा सकते हैं। तो आइए आगे समझे इस प्लान के बारे में विस्तारता से।

LIC Bupmer Plan: हर व्यक्ति की एक दिली चाहत होती है कि उसका भविष्य रिटायरमेंट के बाद भी बेहतर रहे। आप भी इस बारे में चिंता कर रहे हैं तो अब चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि एलआईसी सरल पेंशन योजना लेकर आयी है और आप इस (LIC Saral Pension Yojana) योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 60 साल की उम्र तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसका फायदा आपके लिए 40 साल की उम्र में मिलना शुरू हो जाएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होगा

एलआईसी सरल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ एक ही बार प्रीमियम की राशि भरनी होगी। इसमें एन्यूटी के लिए दो ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करना होता है, इसके बाद आपको पेंशन मिलती रहती है। अगर इस बीच पॉलिसी होल्डर की मौत भी हो जाती है तो उसने नॉमिनी को इसकी पूरी राशि लौटा दी जाती है। तो जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

LIC Bupmer Plan: आखिर क्या है सरल पेंशन योजना

आपको बता दें कि एलआईसी की सरल पेंशन योजना Standard Immediate Annuity Plan है। इसमें आपको पॉलिशी लेते समय ही पेंशन का लाभ मिलने लगता है। पॉलिसी को लेते समय जितनी रकम से शुरूआत होती है, उतनी रकम जीवनभर मिलती रहती है।

LIC Bupmer Plan: किन तरीकों से लें इस प्लान को

आपको बता दें कि इसमंे दो तरह के प्लान होते हैं, प्रथम प्लान सिंगल लाइफ पॉलिसी। यह पॉलिसी किसी भी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी। पॉलिसी होल्डर के रहते हुये यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी। और भविष्य में पेंशन होल्डर की मृत्यु हो जाने पर बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। द्वितीय प्लान के बारे में आगे बता रहे हैं, यह प्लान ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी वाला है। इस स्क्रीम में दोनों जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलेगा। जब तक भी प्राइमरी पेंशन होल्डर जिंदा है तो उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी।

यह समझे पात्रता की शर्तें

एलआईसी की सरल पेंशन योजना का फायदा उठाना अगर आप चाहते हैं तो उसके लिए मिनिमम आयु 40 साल होना जरूरी है। अधिकतम उम्र 80 साल तक हो सकती है। यह जिंदगीभर का पॉलिसी प्लान है। इसके शुरू होने के बाद पेंशनधारक को जिंदगीभर पेंशन मिलती है।

कितना करना होगा आपको निवेश

एलआईसी की सरल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 1000 रूपये की पेंशन लेना होगी। यानी 3 महीने के 3000 रूपये 6 महीने के लिए 6000 रूपये और 12 महीने के लिए 12000 रूपये। यहां अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है। एलआईसी कैलकुलेटर के हिसाब से 42 साल का व्यक्ति यदि 20 लाख की एन्यूटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12388 रूपये की पेंशन मिलेगी।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime