कांग्रेस ने नई बस्ती गांधीनगर में चलाया सदस्यता अभियान

प्रियंका गांधी महिलाओं के दर्द को समझती हैं उनकी तरक्की के लिए वचनबद्ध-बलवंत राजपूत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं ललितपुर प्रभारी मनीराम कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में ललितपुर जनपद के नई बस्ती गांधीनगर मोहल्ले में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप रजक के संयोजन में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव, प्रभारी ललितपुर मनीराम कुशवाहा ने कहा कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत ललितपुर जनपद में 1 लाख लोगों की सदस्यता का संकल्प लिया है। आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने और आदरणीय प्रियंका गांधी जी द्वारा जनता के हित में की गई प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए हम लोग सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को जागृत करने कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने सदस्यता अभियान के दौरान कहा कि प्रियंका गांधी जी महिलाओं के दर्द को समझती हैं और महिलाओं के लिए उनके रोजगार के लिए और उनकी तरक्की के लिए वचनबद्ध है और प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से आश्वस्त किया है कि देश की आधी आबादी को उनका हक मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, जिला महासचिव अश्लम खान,राकेश रजक एडवोकेट, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ संदीप रजक, राहुल सेन, श्रीमती ममता, टिंकू राजा, गणेश प्रसाद रजक, राहुल चंदेल, बीरू बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, नीरज अहिरवार, राजेश अहिरवार एवं सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित रहे और सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime