North East Express Derailed: बिहार प्रदेश के बक्सर स्थित रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रैन दुर्घटनागस्त हो गई। यह हादसा देर रात्रि को हुआ है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां किस तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 100 से 120 किलोमीटर की गति से दौड़ रही थी. तभी अचानक तेज आवाज आयी और सब कुछ बिखर गया। जानकारी के मुताबिक बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास गाड़ी नंबर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की स्पीड इतनी तेज थी कि एक झटके में ट्रैक उखड़ गया।
कोई सीट के नीचे दब गया था तो कोई चीखने-चिल्लाने लगा। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे की आवाज तेज थी. लोग घबरा गए। आवाज को सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बोगियो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना पर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन के लोग पहुंचे. बक्सर जिले के डीएम और एसपी भी पहुंचे।
North East Express Derailed: ट्रैन हादसे के बाद कई ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है और रूट भी बदले गए है। 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी से लगभग छह किलोमीटर दूर कामाख्या जाने के लिए बुधवार सुबह 7ः40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात शिकार हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि रेलवे के अनुसार 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
North East Express Derailed: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजे की घोषणा
रेलवे मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगा जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. बिहार सरकार 4 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को और 50 हजार घायलों को देगा. बताया गया कि जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक ट्रेन की बोगियां बेपटरी हो चुकी थीं. दो डिब्बे पलट गए थे. कहीं किसी के जूते पड़े थे तो कहीं पानी की बोतल गिरी थी. मृतकों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे को बेहद डरावना बताया. उनके अनुसार, एसी बोगी के सभी यात्री लगभग सो चुके थे या सोने की तैयारी में थे. अचानक ट्रेन झटका देने लगी. सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे।
महत्वपूर्ण लिंक – Nokia NX 5G specs
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia NX 5G specs: दिल के दरबार खोल देने वाला Nokia का धांसू स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 8GB RAM, साथ में 50MP का कैमरा, जानिए फीचर्स
- Realme 11 5G Prime: Realme करेगा अच्छे-अच्छे 5G Smartphone की खटिया खड़ी! मिल रही किलर डिजाइन और रैम, जानिए फीचर्स