लेखक- अर्जुन झा पत्रकार
आपने देखा होगा, अगर हम ऑलआउट ऑन नहीं किये हैं, तो दिन में भी मच्छर आपको अपने घर में सही ढंग से बैठने भी नहीं देंगे, वह अपको परेशान करते ही रहेंगे और यह मच्छर आपको काट लेते हैं। जिससे आपके लिये बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। वर्तमान समय में देश के कई हिस्से मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. मच्छरों के काटने से हम कई तरह की गंभीर बिमारियां जैसे चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जन्म लेती हैं, जो आगे चलकर आपको जीवन में बहुत हानि पहुंचाती हैं. हम सब भी मच्छरों के बचाव के लिए तरह-तरह की क्रीम, लोशन और कैमिकल्स युक्त तत्वों का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारी त्वचा और स्वास्थ्य दोनो के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं. आज हम आपको बहुत सारे उन प्राकृतिक पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनमें मच्छरों को दूर भगाने वाली गंध और उन्हें दूर कर देने वाला गुण पाया जाता है।
1. तुलसी का पौधा घर में लगायें, यह मच्छरों को दूर भगाने में मददगार है
हम सभी बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि तुलसी का पौधा अनेक गुणों से पूर्ण होता है, तुलसी की पत्तियों की खुशबू बहपत से तेज होती है, यह मच्छरों को दूर भगाने में बहुत ही मददगार साबित होती हैं। देखा गया है कि जहां भी तुलसी का पौधा लगा हो उस जगह मच्छर कभी नहीं दिखते, इसलिय आप मच्छरों को दूर भगाना चाहते हैं तो तुलसी का पौधा घर में आवश्य लगायें।
2. लेमन बाल्म का पौधा लगायें घर में, घर से दूर भागेंगे मच्छर
लेमन बाल्म का पौधा अगर आप घर में लगाये ंतो, मच्छर आपको आसपास नजर नहीं आयेंगे, यह एक पुदीन की तरह दिखने वाला पौधा है, जिसकी खुशबू नींबू की जैसी होती है, यह पौधा जहां भी लग जाये उसके आस-पास एवं चारों तरफ उसकी महक दूर तक फैलती है, इसकी सुगंध से मच्छर उस स्थान पर नहीं आते हैं। एक और उपाय है इस पौधे की पत्तियां आप अपने शरीर में मसलकर रगड़ लें तो मच्छर आपको नहीं काटेगा।
5. नीम के पौधे की पत्तियां घर में रख दें, या पत्तियों को थोड़ा जलाकर धुंआ निकाल दें, नहीं दिखेंगे मच्छर
नीम का पौधा अनेकों औषधीय गुणों से युक्त होता है, इस पेड़ से व उसकी पत्तियांे से कीडे-मकोड़े व मच्छर दूर भागते हैं। हमें अपने घर में नीम की पत्तियां सुखाकर रखनी चाहिये और हर रोज 3 से 4 मिनट तक इसकी पत्तियां जलाकर घर में धुंआ कर दे तो मच्छर एवं कीड़े-मकोड़े घर के अंदर नहीं दिखेंगे।