Rakh Panchampur Siddh Baba Temple: shree sidd baba rakhpanchampur | siddhbabaka mela | Lalitpur | कहते हैं कि श्रृद्धा अगर ईश्वर के प्रति सच्ची हो तो बिगड़े काम भी पल भर में बन जाते हैं। केवल मन में भगवान के प्रति श्रृद्धा सच्ची होनी चाहिये। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे जनपद ललितपुर स्थित चमत्कारी राख पंचमपुर सिद्ध बाबा के मंदिर की। कहा जाता है कि यहां एक ऐसी शक्ति है जिसके बारे में विज्ञान भी फेल है।
सिद्ध बाबा मंदिर की राख इतनी चमत्कारी है कि अगर किसी व्यक्ति ने जहां उसके लिए बड़ा रोग है उस स्थान पर मलन कर लिया, देखते ही देखते कुछ दिनों में उसका वह असाध्य रोग जड़ से खत्म हो जाता है। जिसका इलाज दुनिया के किसी भी डाक्टर के पास नही है वह इलाज सिद्ध बाबा मंदिर की राख में दवा के रूप मिलता है। इसीलिए हर वर्ष की रंग पंचमी को यहां पर भव्य बड़ा मेला भी लगता है। जहां पर देश-दुनिया के लोग यहां पर आते हैं।
Rakh Panchampur Siddh Baba Temple: गंभीर फोड़ा-फुन्सी पल भर में हो जाता है ठीक
श्रृद्धालुओं की मान्यता है कि जिस व्यक्ति के शरीर में बड़ा वर्षां पुराना गंभीर फोड़ा-फुन्सी है उसका इलाज व्यक्ति ने बड़े से बड़े डाक्टर के पास करा लिया लेकिन इसके बाद भी ठीक नही हुआ, ऐसे में व्यक्ति सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचकर उस स्थान पर बाबा की राख का मलन कर ले, माने कुछ दिनों में उसे असाध्य रोग से निजात मिल जाती है। वर्ष भर श्रृद्धालु बाबा के दरबार में आते रहते हैं।
Rakh Panchampur Siddh Baba Temple: ललितपुर नगर से मात्र 13 किलोमीटर के आसपास है सिद्ध बाबा का मंदिर
अगर देश या विदेश से कोई भी व्यक्ति राख पंचमपुर के सिद्ध बाबा मंदिर पर आना चाहता है तो यह स्थान कुछ ज्यादा दूर नही है, बल्कि ललितपुर नगर से मात्र 13 किलोमीटर के आसपास यह दिव्य स्थान है। जनपद ललितपुर से रेल मार्ग भी जुड़ा हुआ है, आसानी से कहीं का भी व्यक्ति ललितपुर मुंबई-दिल्ली मुख्य लाइन से सीधे बाबा के दरवार में आ सकता है। ऐसे में अगर कोई एरोप्लेन से भी आना चाहता है तो निकटतमवर्ती भोपाल एयरपोर्ट हैं वहां से भी सीधे रेलमार्ग से बाबा के दरबार में पहुंचा जा सकता है।
महत्वपूर्ण लिंक – Tecno Pova 5 Pro 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Tecno Pova 5 Pro 5G: 15,000 रूपये से कम कीमत में आ रहा तगड़ा 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM के साथ 68W चार्जिंग, जानिए फीचर्स
- Tirupati Balaji Temple: सर्वधर्म के लिए खुले हैं, तिरूपति बालाजी मंदिर के द्वार, भूतप्रेतों का साया दूर करते हैं बालाजी सरकार