Samsung Galaxy F54 Super: मोबाइल फोन की दुनिया में सैमसंग कंपनी का अलग ही नाम है। ग्लोबल मार्केट में सैमसंग ने अपनी अच्छी खासी धाक बनाई है जिसकी दम पर आज सैमसंग मार्केट में अपना राज बनाये हुये है। सैमसंग कंपनी काफी पुरानी मोबाइल तकनीकि से जुड़ी बड़ी कंपनी है। सैमसंग कंपनी ने अभी तक एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले अनेको स्मार्टफोन बनाकर तैयार किये हैं। जिन्हें सैमसंग के दीवानों ने दिल से पसंद किये हैं। सैमसंग कंपनी अपनी क्वालिटी से कभी भी समझौता नही करती है।
सैमसंग जब भी कोई अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है ग्राहको की बाजार में मानो भीड़ सी लगना शुरू हो जाती है। आज हम सैमसंग कंपनी के ऐसे ही धांकड़ फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम Samsung Galaxy F54 Super है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में तगड़ी रैम मिल रही है साथ में बैटरी बैकअप भी अच्छा खासा मिल रहा है। लड़कियों के दिलों को चुरा लेगा Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 8GB RAM साथ में 6000mAh का बैटरी बैकअप, जानिए फीचर्स। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।
Samsung Galaxy F54 Super: सैमसंग स्मार्टफोन में मिल रहे ये एडवांश फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F54 Super एक बड़ी बैटरी और बड़े स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी में 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच AMOLED है। उच्च रिज़ॉल्यूशन के साथ, सैमसंग बीस्ट ने यह राउंड जीत लिया। सैमसंग फ्लैगशिप Exynos 1380 चिपसेट से शक्ति लेता है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। सैमसंग मशीन 256GB/ 8GB रैम (256GB तक विस्तार योग्य) के साथ आती है।
Samsung Galaxy F54 Super: तगड़ी मिल रही स्मार्टफोन में रैम व अन्य फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी कैमरे में पीछे की तरफ ट्रिपल 108MP प्राइमरी लेंस + 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर + 2MP मैक्रो शूटर और सिंगल 32MP सेल्फी स्नैपर है। बैक टू फ्रंट यह डिवाइस सेल्फी के लिए 8MP सिंगल पंच-होल शूटर प्रदान करता है। सैमसंग बीस्ट ने उच्च कैमरा रिज़ॉल्यूशन के साथ यह राउंड जीता। जहां तक बैटरी क्षमता की बात है सैमसंग डिवाइस में 6000mAh की बैटरी सेल है।
महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy F54 Super
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- PMGKAY: राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, इतने महीने और मिलता रहेगा फ्री राशन, जानिए ताजा जानकारी
- Nokia 7610 Max: तगड़ों को धूल चटाने वाला Nokia का धांसू स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 16GB RAM, साथ में 108MP का कैमरा, जानिए फीचर्स