Smoke In SpiceJet Plane: स्पाइसजेट के विमान में अचानक निकलने लगा धुआं, टला बड़ा हादसा

Smoke In SpiceJet Plane: (नई दिल्ली) देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) से मध्य प्रदेश जबलपुर की ओर जा रहे स्पाइसजेट विमान (SpiceJet Plane) से अचानक धुआं निकलने लगा। आपको बता दें कि आसमान की 5,000 फीट की ऊंचाई पर यात्रियों के लिए सांस लेना दूभर हो गया। सभी यात्री में फ्लाइट में धुंआ निकलने के कारण घबराहट फेल गई। दिल्ली से जबलपुर जा रहा विमान उस वक्त 5,000 फीट की ऊंचाई पर था। तभी विमान के क्रू ने देखा कि केबिन से धुआं निकल रहा है।

5,000 फीट पर प्लेन में यात्रियों की सांसें अटकने लगी

Smoke In SpiceJet Plane: फ्लाइट के भीतर से लिए गए वीडियो में दिख रहा है कि सीटिंग एरिया में भी धुआं फैल गया था। यात्रियों में घबराहट फैल गई और कुछ को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार ब्यान दिया गया कि विमान को सकुशल दिल्ली एयरपोर्ट वापस लाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। विमान में आग किसी वजह से लगी थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

Smoke In SpiceJet Plane: अचानक धुंआ उठने से यात्री की धड़कने लगी धड़कनें

स्पाइसजेट के विमान कें अंदर अचानक 5,000 फीट की ऊंचाई पर विमान के अंदर अचानक धुंआ उठने लगा, इससे विमान मंे बैठे यात्रियों की धड़कने जबाव देने लगी, गनीपत यह रही कि विमान में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, यह तो ईश्वर की बड़ी मेहरबानी रही कि विमान के पायलेट के अनुसार विमान को संकुशल एयरपोर्ट पर उतारा गया।

विमान के पायलेट की सूज बूझ से टला बड़ा हादसा

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से जबलपुर की ओर जा रहे स्पाइसजेट के विमान (SpiceJet Plane) में अचानक 5,000 फीट की ऊंचाई पर विमान के अंदर धुंआ उठने लगा, जैसे ही इसकी जानकारी विमान के पायलेट को हुई उन्होंने बड़ी सावधानी पूर्वक विमान को वापिस लैण्ड कराया।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime