Uttar Pradesh News Updates: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, तीन हुए भगवान को प्यारे, परिवार में छाया मातक

Uttar Pradesh News Updates: उत्तर प्रदेश। वह कहावत बिल्कुल सही और सटीक है कि जब तक भगवान के घर से किसी का बुलावा नहीं आया, तब तक दुनियां की कोई भी ताकत किसी भी इंसान की जिंदगी को क्षति नहीं पहुंचा सकता है। ईश्वर ने हर व्यक्ति को अपने पास बुलाने एवं क्षति पहुंचाने का एक निश्चित समय निर्धारित कर दिया है। उस समय के पहले पत्ता भी नहीं हिल सकता। लेकिन जब किसी की मौत भगवान के घर से आ गई तो कोई भी ताकत उसे बचा नहीं सकती। कुछ ऐसा ही हुआ इस दर्दनाक दुर्घटना में।

यह सभी जानते हैं कि चाहे दुर्घटना हो या फिर किसी व्यक्ति से आपसी रंजिश हो, जीवन में हर व्यक्ति के साथ ऐसे मोड़ और हादसे आते हैं, जो घटित हो जाते हैं लेकिन जब तक भगवान की कृपा है तब तक कोई भी शक्ति व्यक्ति का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। आज हम ऐसे ही एक दुर्घटना में गई तीन लोगों की जान की दुखद ताजा घटना की बात कर हैं।

Uttar Pradesh News Updates: गये थे जलसा देखने, लौटकर आये कफन में

आपको बता दें कि मामला दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित सालिक नगला गांव के पास की घटना है। एक तेज रफ्तार बाइक अचानक पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय मोमिन, 18 वर्षीय जरीफ और 18 वर्षीय फरहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों लोग किसी कार्यक्रम का जलसा देखने गये हुये थे, वह वापिस घर की ओर जा रहे थे, तभी यह दुखद दुर्घटना घटित हो गई। जब यह दुर्घटना हुई तो मौके पर लोगों का हुजूम लग गया और तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तीनों व्यक्ति ग्राम घूरनपुर के निवासी हैं। यह तीनों लोग क्षेत्र के ग्राम सेमरा में जलसा देखने के लिए गये हुये थे। यह तीनों शुक्रवार की सुबह घर वापिस आ रहे थे कि तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे तीनों की मौत हो गई।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime