World Cup 2023 England vs Afghanistan: वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैन टीम को अफगानिस्तान की ने दी 69 रन से शिकस्त

World Cup 2023 England vs Afghanistan: वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला है. वनडे विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किए। राशिद, मुजीब और नबी ने मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया।

World Cup 2023 England vs Afghanistan: ब्रूक को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला

लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने 10-10 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने नौ-नौ रन बनाए। ओपनर जॉनी बेयरस्टो दो रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। डेविड मलान ने 32, आदिल रशीद ने 20, मार्क वुड ने 18, रीस टॉप्ली ने नाबाद 15 और जो रूट ने 11 रन बनाए।

World Cup 2023 England vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने 284 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 80 रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। इकरम ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, मुजीब और इब्राहिम ने 28-28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन, मार्क वुड ने दो और टॉप्ली, लिविंगस्टोन, रूट ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली की पिच पर इंग्लैंड के लिए 285 रन का लक्ष्य हासिल करना बेहद आसान होगा।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 6600 Royal Nord

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime