Bundelkhand Expressway Inauguration: बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, बोले यूपी की योगी ने बदल दी तस्वीर

Bundelkhand Expressway Inauguration: (जालौन)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16 जुलाई 2022 को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बहुत खराब थी। लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने यूपी की वास्तव में तस्वीर ही बदल दी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भी बहुत खराब थी। अब योगी शासन में यहां की कानून व्यवस्था बेहतर हो गई।

वास्तविक फोटो बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की - फोटोः ट्विटर
वास्तविक फोटो बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की – फोटोः ट्विटर

आपको बता दें कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुन्देलखण्ड के जालौन के कथरी टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हैं। यहां पर पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं और लोगों के बैठने के लिए पंडाल में अलग अलग ब्लॉक भी बनाए गए हैं।

Bundelkhand Expressway Inauguration: झांसी की बेटी शैली जी ने कमाल करके दिखाया

Bundelkhand Expressway Inauguration: बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के लोकार्पण में प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि झांसी की बेटी शैली जी ने कमाल करके दिखाया है। उन्हांेने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता है, बुन्देलखण्ड युवा प्रतिभा से भरा हुआ है। उत्तर प्रदेश ऐसे ही सुशासन के लिए यूपी में काम प्रगति पर है। अंत में उन्होंने अपील की है कि आगामी 15 अगस्त हिन्दुस्तान के हर गांव में मनना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जिस उत्तर प्रदेश की सरयू नहर परियोजना के पूरा होने में 40 वर्ष लगे हैं, गोरखपुर फर्टिलाइजर 30 साल से बंद पड़ा था, अर्जुन सहायक बांध को 12 साल लगे, रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री मंे डिब्बे नहीं बन रहे थे सिर्फ रंगरोगन हो रहा था। गर्व हो रहा है कि यूपी अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

HighLights

  • बता दें कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे 14850 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
  • बुन्देलखण्ड के जालौन के कैथरी टोल प्लाजा पर लोकार्पण कार्यक्रम के लिए पंडाल सजाया गया है।
  • यह चित्रकूट से इटावा तक 296 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे है।
facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime