Christian Oliver Died: Hollywood Actor Christian Oliver Death| कहते हैं कि जब किसी का अंतिम समय आ जाता है, तो उसे कोई भी रोक नहीं सकता है, अंतिम सत्य मौत ही है। हॉलीवुड से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आयी है। अमेरिकी अभिनेता किश्चियन ओलिवर के साथ ही उनकी दो बेटियों की प्लैन क्रैश होने के कारण मौत हो गई है। ओलिवर की मौत की खबर सुनते ही पूरे हॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के मुताबिक उनका विमान उड़ान भरने के कुछ पल बाद कैरेबियन सागर में जा गिरा।
जिस कारण से उनकी मौत हो गई है। अमेरिकी अभिनेता ओलिवर जॉर्ज क्लूनी के साथ द गुड जर्मन और 2008 की एक्शन कॉमेडी स्पीड रेसर में वह बड़े पर्दे पर दिखाई दे चुके हैं। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना बेक्विया के पास पेटिट नोविस द्वीप के ठीक पश्चिम में हुई है। ओलिवर के साथ ही उनकी बेटियों में 10 वर्षीय मदिता क्लेप्सर और 12 वर्षीय एनिक क्लेप्सर की पहचान हुई है।
Christian Oliver Died: ओलिवर ने दर्जनों फिल्मों में की थी सराहनीय भूमिका
दिवंगत अभिनेता ओलिवर का जन्म जर्मनी में हुआ था, वह अभी 51 वर्ष के ही थे। उन्होंने अभिनेता के रूप में दर्जनों फिल्मों में सराहनीय भूमिका के रूप में किया था। उनकी सबसे बेहतरीन मूवी में स्पीड रेसर और द गुड जर्मन शामिल है। उनकी मौत की पुष्टि रॉयल सेंट विंसेट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने दी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक घटना के बाद मछुवारे, गोताखोर और तटरक्षक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से चार शवों को बरामद किया।
Christian Oliver Died: परिवार के साथ छुटिटयां मना रहे थे ओलिवर
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बता दे कि ओलिवर के साथ हुई यह घटना दिल दहला देने वाली है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अपने परिवार के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे थे, दरअसल हाल ही में ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रॉपिकल बीच की तस्वीर भी शेयर की थी, लेकिन अचानक से ही उनके साथ यह दर्दनाम हादसा हो गया। जिससे की उनकी और उनके परिवार की मौत हो गई।
महत्वपूर्ण लिंक – Google Pixel 7 Pro
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Sariya Cement Ka Bhav: एकदम भयानक सस्ते हुये सरिया सीमेंट भाव, अब इतने रूपये सस्ते हुये रेट, जानिए जाता रेट
- Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, डीलर कम दे रहा है राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, जानिए ये नंबर