ललितपुर। कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत पांचवें चरण में आज 11 दिसंबर 2021 को महरौनी विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रदेश सचिव एवं ललितपुर प्रभारी मनीराम कुशवाहा ने जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में एवं जिला महासचिव राकेश रजक एडवोकेट के संयोजन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर में महरौनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर और गांव स्तर पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों तथा बूथ प्रबंधन के बारे में बताया गया कि किस तरह से बूथ पर कार्यकर्ता काम करेंगे और किस तरह दूसरी पार्टियां कांग्रेस पार्टी को बदनाम करती हैं और अपना उल्लू सीधा करने में कामयाब हो जाती है। कार्यकर्ताओं को भलीभांति समझाया गया कि किसी भी तरह से हो पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा संवैधानिक और संविधान के मूल सिद्धांतों पर काम करती है। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और समुदायों का आदर और सम्मान किया जाता है। हाल ही में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए, युवाओं के लिए, बेरोजगारों के लिए, मजदूरों के लिए तरह तरह की घोषणाएं की है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है की कांग्रेस कभी झूठ नहीं बोलती। लोगों को कांग्रेश पर पूरा भरोसा है और काग्रेस की घोषणा है कभी झूठी नहीं होती, जबकि अन्य पार्टियों द्वारा तरह तरह की झूठी घोषणाएं की जाती है और जनता को ठगने का काम किया जाता है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल, परमानन्द पाठक, पवन विश्वकर्मा,महासचिव अश्लम खान,पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा, चिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण भंडारिया, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाब बंशकार, जितेंद्र वर्मा, सचिव आशीष दुबे, महेंद्र पनारी, ब्लॉक अध्यक्ष बार सुशील श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष महरौनी बृजेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मडावरा दीवान,पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, हिमांशु राजा, लक्ष्मीनारायण पटैरिया, के अलावा मुन्नालाल बड़ गाना, रामकिशन, देशराज, समद पठान भैया लाल साहू, शहीद खान, अजय श्रीवास, जगन्नाथ झा, राहुल सेन, राजपाल कल्याणपुरा, रब्बी राजा सोजना, पुष्पेंद्र राजपूत, अरविंद रजक कारीटोरन, मुन्ना लाल रजक डोंगरा खुर्द, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।