पुलिस ने एक वांछित हत्यारोपी को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार किया

ललितपुर पुलिस द्वारा एक वांछित हत्यारोपी को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री निखिल पाठक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री गिरिजेश कुमार व श्री केशवनाथ क्षेत्राधिकारी महरौनी के निकट पर्यवेक्षण में थाना गिरार में दिनांक 17.11.2021 को पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 88/21 धारा 452/324/323/504/302 IPC व 3(1) द,ध SC/ST ACT का वाँछित अभियुक्त भान सिंह पुत्र स्व0 श्री रामराजा ठाकुर निवासी ग्राम कुर्रट थाना गिरार जनपद ललितपुर को प्रभारी निरीक्षक भगवानदास उमराव मय हमराही पुलिस बल थाना गिरार द्वारा दिनाँक 11.12.21 को वीरबहादुर पुत्र बल्देव सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कुर्रट थाना गिरार जनपद ललितपुर के खेत की बोरिंग के पास से समय 06.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त भान सिंह उपरोक्त की निशादेही पऱ घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद कुल्हाङी बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र –
1. भान सिंह पुत्र स्व0 श्री रामराजा ठाकुर निवासी ग्राम कुर्रट थाना गिरार जनपद ललितपुर उम्र 48 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
1. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ( एक अदद कुल्हाड़ी ) ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 240/98 धारा 302 भा0द0वि0 थाना मङावरा जिला ललितपुर
2. मु0अ0सं0 121/09 धारा 379 भा0द0वि0 थाना झांसी रोड ग्वालियर म0प्र0
3. मु0अ0सं0 NIL/09 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना गिरार ललितपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम-
1. SHO भगवानदास उमराव थाना गिरार जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 सुधाकर सिंह थाना गिरार जनपद ललितपुर ।
3. हे0का0 बृजेन्द्र सिंह चौहान थाना गिरार जनपद ललितपुर ।
4. का0 अजय पाल सिंह थाना गिरार जनपद ललितपुर ।
5. रि0का0 राममिलन कुमार थाना गिरार जनपद ललितपुर ।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime