ग्रामीणों ने डीएम से की डूब क्षेत्र का मुआवजा दिलाये जाने की मांग

मानक के अनुसार पुर्नवास नीति 2021 के अनुरूप मुआवजा प्रदान नहीं कराया गया

ललितपुर। जनपद के ग्राम कल्यानपुरा मजरा कंचनपुरा के लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका गांव डूब क्षेत्र में आ गया है और भूमि अधिग्रहीत की गई है, उन्हें मानक के अनुसार पुर्नवास नीति 2021 के अनुरूप मुआवजा प्रदान नहीं कराया गया है और अधिग्रहीत संबंधी वर्तमान नियम के अनुसार सामान ढुहाई, रोजगार भत्ता व अन्य लाभ भी उपलब्ध नहीं कराया गया और जो भी वयस्क 18 वर्ष से अधिक से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को नियमानुसार लाभ प्रदान किया जाना आवश्यक है और शासन के वर्तमान नियमों के अनुरूप प्रार्थी को लाभ प्रदान नहीं किया गया। जब की वह सभी पात्रता की श्रेणी में आते हैं। यह कि समय से पुर्नवास उपलब्ध न होने से प्रार्थीजन को पुर्नवास की धनराशि ही उपलब्ध करायी जाना आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये। ज्ञापन में जितेन्द्र, महेश यादव, सोबरन सिंह, पंचम सिंह, भगत सिंह, वीकेश, पुष्पेन्द्र पाल, नरेन्द्र सहित अनेकों के हस्ताक्षर बताये गये।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime