चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता में अदिति प्रथम

सड़क सुरक्षा पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

ललितपुर। रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. केशव देव ने किया। इसी क्रम में संयोजक डा. रीतेश कुमार खरे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद ललितपुर के महाविद्यालयों चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। चित्रकला-पोस्टर प्रतियोगिता मे रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर की अदिति नायक ने प्रथम, भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन महररा के रौनक जैन ने द्वितीय तथा महेंद्र सिंह महाविद्यालय तालबेहट की नैंनसी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन-कविता लेखन प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल महाविद्यालय पुलवारा के ऋषिकेश ने प्रथम भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन महररा की पूनम भटनागर ने द्वितीय तथा रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर की मनीषा निरंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि क्विज प्रतियोगिता में रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर के देवेंद्र कुमार ने प्रथम रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर की राधा निरंजन ने द्वितीय तथा पहलवान गुरुदीन विधि महाविद्यालय ललितपुर के शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ डी.के. साहू, साधना नांगल, डॉ. मनीष कुमार वर्मा, करुणाकर शर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, द्वारिका प्रसाद, भालचंद्र तथा बारीष द्विवेदी निर्णायक मंडल में रहे। कार्यक्रम में डॉ रविंद्र कुमार सरोनिया, श्रीमती अर्चना सिरोठिया, सुश्री इच्छा ओमर, विजेंद्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार यादव, प्रिंस राठौर आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ रीतेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime