Gold-Silver Price: Sona-Chandi Ke Bhav| नया वर्ष 2024 आने वाले कुछ ही दिनों बाद दस्तक देने वाला है। ऐसे में भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोने की कीमत 63750 रूपये हो गई है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो एक बार आप अपने शहर के गोल्ड और सिल्वर की कीमतें अवश्य जान लें।
जानकारी के मुताबिक बता दे कि क्रिसमस के अगले ही दिल्ली सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि सोने और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी की आहट तो पिछले तीन-चार दिनों से मिलने के संकेत हो गये थे। नई दिल्ली में सोने की कीमत में 250 रूपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
Gold-Silver Price: इतने रूपये महंगा हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट के अंतराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड का कारोबार 2,052 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 2,062 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा। जबकि फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 192 रूपये या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 63,146 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। जिसमें 15,720 लॉट का कारोबार जां पहुंचा है। ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आने वाला वर्ष 2024 गोल्ड की कीमतों में बढ़ोत्तरी का हो सकता है।
Gold-Silver Price: चांदी भी हुई महंगी
सोने की कीमतों के साथ-साथ चांदी भी इस सप्ताह महंगी हुई है। चांदी 350 रूपये बढ़कर 79,450 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि पिछले कारोबार में 79,100 रूपये प्रति किलोग्राम पर थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी अनुबंध 163 रूपये या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 15,219 लॉट के अनुसार 75,549 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
जानें आपके शहर में गोल्ड का रेट
शहर 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
दिल्ली – 63,860 रुपये
मुंबई – 63,710 रुपये
चैन्नई – 64,310 रुपये
कोलकता – 63,710 रुपये
बेंगलुरु – 63,710 रुपये
केरल – 63,710 रुपये
पटना – 63,760 रुपये
सूरत – 63,760 रुपये
लखनऊ – 63,860 रुपये
चंडीगढ़ – 63,860 रुपये
महत्वपूर्ण लिंक – Smartwatch Under Rs 2000
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Salaar Collection Day 4: बाक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही प्रभास की Salaar मूवी, अभी कर ली इतनी कमाई
- Smartwatch Under Rs 2000: दीवाली धमाका! 2000 रूपये से कम कीमत में मिलेगी ये तगड़े लुक वाली स्मार्टवॉच