House Material Cost: वर्तमान समय त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में सरिया सीमेंट के रेटों में भी गिरावट देखने को मिली है। हर इंसान को ईश्वर एक दिव्यरूपी दिमाग देता है और उस दिमाग में सपने देखने की अपार शक्ति देता है। व्यक्ति अपने जीवन में अनेक सपने देखता है और उन सपनों को पूरा करने का लगातार प्रयास भी करता रहता है। लेकिन सबसे अहम जो सपना होता है व्यक्ति के जीवन में वह होता है एक सुंदर घर बनाने का।
लेकिन इस महंगाई के दौर में अब घर बनाना हर किसी को इतना आसान काम नहीं रह गया है। घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री आवश्यकता होती है और इस समय निर्माण सामग्री दिनों दिन बड़ती जा रही है। ऐसे में अभी मौका है। लुढ़क गये सरिया सीमेंट के रेट! त्यौहारी सीजन में सपनों का घर बनाने का सुनहरा मौका, ये हुये लेटेस्ट रेट। आइए जानते हैं सरिया सीमेंट के ताजा रेट।
House Material Cost: सरिया सीमेंट के गिरते दामों पर सुनहरा मौका
वैसे यह सभी व्यक्ति जानते हैं कि एक ना एक दिन उसे अपने भवन का निर्माण कराना ही है, लेकिन अगर समय को देखते हुये और भवन निर्माण की सामग्री में हुई गिरावट के समय का मौका उठाने से अच्छा कोई समय नहीं होता है। ऐसे समय में अगर हम भवन निर्माण का काम लगाते हैं तो हमें काफी रिहायत मिल जाती है। इस त्यौहारी सीजन में वर्तमान में एक अच्छा मौका है लोगों के लिए भवन, घर निर्माण कराने के लिए। क्योंकि अभी सरिया सीमेंट के रेट कुछ ज्यादा नहीं है।
House Material Cost: त्यौहारी सीजन में यह चल रहे सरिया सीमेंट के रेट
जानकारी के मुताबिक बता दें कि वर्तमान समय में सरिया सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है और इसके रेट काफी मध्यम चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले कुछ माह में सरिया के दाम 70000 रूपये प्रति टन के नीचे चल रहे हैं, लेकिन अभी वर्तमान में राहत मिली है। इसी क्रम में सीमेंट के बात करें तो सीमेंट के रेट कुछ माह पूर्व 400 रूपये के ऊपर प्रति बोरी चल रहे थे, लेकिन अभी सीमेंट के रेटों में हुई गिरावट से 400 रूपये से नीचे सीमेंट की बोरी के रेट चल रहे हैं।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Petrol Diesel Price: लो मिल गई राहत! आज के पेट्रोल डीजल के नए रेट लागू, इतने रूपये में मिल रहा पेट्रोल डीजल
- Realme C30 Smartphone: त्यौहारी सीजन में रियलमी का धांसू स्मार्टफोन खरीदने का मौका, फोन में फीचर्स ऐसे की दिल धकड़ जाये
- Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले! सितम्बर के बाद क्या होंगे नए नियम, जानें
- Diwali Cleaning hacks: गंदे पड़े स्विच बोर्ड को इस ट्रिक से करें चकाचक, दिखेंगे नए की तरह
- Nokia G400 5G: दिल चुराने वाला नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च! मोबाइल में अनेक फीचर्स, कीमत भी ना के बराबर, जानें
- Lalitpur News Update 2022: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती द्वारा बाल संस्कार केन्द्र का हुआ शुभारंभ