IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेट मैच का मुकाबला होने जा रहा है। ग्रुप स्टेज में आज सुपर संडे है। भारत पहले से ही बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल कर चुका है। भारत का यह दूसरा मैच पाकिस्तान के विरूद्ध खेला जाएगा। भारत की क्रिकेट टीम अभी बहुत ही अच्छी लय में दिख रही है, भारत के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हाल ही में भारत में हुई इंग्लैंड और भारत के विरूद्ध एक वन-डे सीरीज में भारत ने एकतरफा कब्जा कर यह सीरीज जीती थी। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तो इस समय बहुत ही शानदार लय में दिख रहे हैं, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बांग्लादेश से हुए पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान रहा है सबसे आगे
यह भी बता दे कि भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच अभी तक कुल मिलाकर 135 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम ने 73 मैच जीते हैं जबकि भारत की टीम ने 57 मैचों पर ही जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों का परिणाम शून्य है। यह भी बता कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की भिड़ंत 5 बार आमने-सामने हुई है। इसमें पाकिस्तान ने 3 मैच जीतें और भारत ने 3 मैच। जबकि पिछला चैंपियंस मैच भी पाकिस्तान ने जीता था।
शुभमन गिल चल रहे अच्छी लय में
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल इस समय बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में गिल ने शानदार 129 बॉल पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जबकि यह भी बता दे कि गिल का इस वर्ष के वनडे टीम में टॉप स्कोरर शामिल है। जबकि दूसरे खिलाड़ी श्रेयस की बात की जाए तो यह दूसरे नंबर पर बने हुये हैं। उन्होंने 4 मैंचों में 196 रन बनाए हैं। बॉलिंग परफॉर्मेंस में तेज गेंदबाज हर्षित राणा टॉप पर बने हुये हैं। उनके द्वारा इस साल 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
दुबई में आज की मौसम रिपोर्ट
दुबई के मौसम रिपोर्ट के मुताबिक बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे आज क्रिकेट मैच में दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और मौसम भी गर्म बना रहेगा। बता दे कि तापमान करीबन 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसलिए मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बारिश होने का किसी भी प्रकार का खतरा नही है।
भारत पाकिस्तान टीम की प्लेइंग-11
- टीम भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल उप कप्तान, विराट कोहली, श्रेयस, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पाण्डया, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
- टीम पाकिस्तानः मोहम्मद रिजवान (कप्तान विकेटकीपर), इमाल उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
कहां देख सकते हैं भारत पाकिस्तान लाइव मैच
भारत और पाकिस्तान का लाइव मैच टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर किया जा रहा है। जबकि इस महामुकाबले मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर फ्री में होगी।
इन्हें भी देखे –
- PM Awas Yojana Gramin Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे फॉर्म आवेदन हुए शुरू, ऐसे भरें फटाफट
- Excise Department: शराब की दुकान का लाईसेंस लेने के लिए ई-लॉटरी आवेदन शुरू, इस वेबसाइट से होंगे रजिस्ट्रेशन