PM Awas Yojana Gramin Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे फॉर्म आवेदन हुए शुरू, ऐसे भरें फटाफट

PM Awas Yojana Gramin Survey: केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे फॉर्म भरना आरंभ हो गए हैं। सर्वे के बाद ही पात्रों को पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रूपये पक्के निर्माण के लिए सरकार द्वारा जारी किए जाएंगे। सरकार की इस योजना का मुख्य उददेश्य है देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी गरीब परिवार अभी भी कच्चे मकान में रह रहे हैं और वह एक पक्का मकान बनवाने के लिए सक्षम नही है उन लोगों को सरकार यह लाभ देने जा रही है।

सरकार इसलिए पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य करा रही है इसके बाद सरकार पीएम आवास योजना का लाभ गरीब लोगों को देगी। यह कार्य सरकार ने प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों एवं सचिव पर छोड़ा है, जैसे ही पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरता है इसके बाद सर्वे का कार्य इन्हें के द्वारा कराया जाता है। आइए जानते हैं पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे फॉर्म कैसे भर सकते हैं।

PM Awas Yojana Gramin Survey: पीएम आवास सर्वे का कार्य होगा 31 मार्च तक

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे फॉर्म का कार्य 10 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया है और सर्वे फॉर्म एवं सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 अंतिम तिथि रखी गई है। इस बीच में जो लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह इस निश्चित तिथि के भीतर अपने सर्वे फॉर्म पूर्ण रूप से भरवा लें।

सर्वे के फॉर्म दो रूपों में सरकार को जमा किए जा सकत हैं, एक तो ऑनलाइन माध्यम से सर्वे फॉर्म लिये जा रहे हैं, दूसरा ऑफलाइन तरीके से सर्वे के फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, ऑफलाइन फॉर्म आवेदक को अपने ग्राम के प्रधान व सचिव के पास जमा करने होंगे।

पीएम आवास योजना के लिए यह पात्रता है अनिवार्य

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सरकार ने कुछ मानदंड पात्रता भी रखी हैं। जो हम नीचे क्रम अनुसार बता रहे हैंः

  • आवेदक का मूल निवास ग्रामीण क्षेत्र में होना चाहिए।
  • आवेदक को अभी आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति श्रमिक वर्ग की होना चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी भी प्रकार की निजी सम्पत्ति और चार पहिया का वाहन ना हो।
  • साथ ही परिवार के पास किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी ना हो।

पीएम आवास योजना का लाभ लेने हेतु यह दस्तावेज हैं जरूरी

  1. पहचान पत्र
  2. राशन कार्ड
  3. समग्र आईडी
  4. आधार कार्ड
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. बैंक पासबुक इत्यादि।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए इतनी मिलेगी धनराशि

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी के लिस्ट में नाम आने पर आवास स्वीकृति मिलने के लिए ग्राम स्तर पर पक्का आवास बनवाने के लिए सरकार द्वारा मात्र 1 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत होती है। इस राशि में पात्र व्यक्ति का आवास सम्पन्न कराया जाता है। इसी के साथ ही अगर आवास लेने वाला व्यक्ति पहाड़ी जगह पर निवास करता है तो उन्हें सरकार जोखिम स्थिति होने के कारण 1,30000 की धनराशि पक्का आवास बनवाने के लिए सरकार द्वारा दी जाती है।

पीएम आवास योजना सर्वे के लाभ

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए जो भी सर्वे प्रधान व सचिव द्वारा किए जाते हैं उनके निम्न प्रकार लाभ प्राप्त होते हैंः

  • सर्वे के दौरान यह ज्ञात होता कि ऐसे परिवार जिनका आवास योजना में नाम नहीं है वह पंजीकृत किए जाते हैं।
  • ऐसे परिवार जो वर्षों से कच्चे मकान में गुजर-वसर कर रहे हैं उनका पक्का मकान स्वीकृत होता है।
  • सर्वे का एक और महत्वपूर्ण कारण है कि पीएम मोदी द्वारा जो घोषणा की गई है वह बात भी पूर्ण होती है।

सर्वे होने के पश्चात कितने दिनों पूर्व मिलता है आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है और इसके बाद सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इसके बाद 3 से 4 माह के अन्तराल में बेनिफिशियरी सूची तैयार होगी। इस सूची में नाम पात्र व्यक्ति का नाम होने के बाद आवास योजना की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि आगामी 2027 तक सभी के पक्के घर बनवाने है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण हेतु कैसे करें आवेदन?

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए स्वंय से व्यक्ति ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, या फिर ऑफलाइन भी फॉर्म की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। आइए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जानते हैंः

  1. पात्र व्यक्ति को सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर सेल्फ सर्वे फॉर्म की लिंक को सर्च करना होगा।
  3. जो फॉर्म वेबसाइट पर ओपन होगा उसमें अपनी पूरी जानकारी भरे।
  4. इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. सभी स्टेप्स पूरे भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर आगे बढ़े।
  6. आपका पीएम आवास योजना ग्रामीण का फॉर्म ऑनलाइन पूर्ण हो जाएगा।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime