Lalitpur News Update 2022: (ललितपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की श्रंखला में आज मा0 कल्याण सिंह सभागार, रामनगर, ललितपुर में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ, मा0 सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में मोहिनी डांस ग्रुप के द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत शैरा नृत्य, आल्हा गायन, देशभक्ति गीत एवं शक्ति प्रदर्शन आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे सभागार में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मंत्रमुग्ध हो गए।
Lalitpur News Update 2022: अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पूरे देश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया- राज्यमंत्री
मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उप्र ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पूरे देश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया है, हमारे जनपद में भी विभिन्न स्थलों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। आज यहां देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। चूंकि जनपद ललितपुर बुन्देलखण्ड का हिस्सा है, इसलिए उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी संस्कृति और कला को बढ़ाने का अवसर मिलेगा। मैं मंच के माध्यम से इन बुंदेली कलाकारों को बधाई देता हूं।
Lalitpur News Update 2022: इस प्रकार की प्रस्तुतियों से बुन्देलखण्ड की वीरगाथाओं की जानकारी मिलती है- डीएम
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियों से बुंदेलखंड की वीरगाथाओं की जानकारी मिलती है, साथ ही बुंदेलखंड की कला एवं संस्कृति को मंच पर आने का अवसर मिलता है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 11 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बुन्देली कलाकारों का उत्साहवर्धन किया जाए, साथ ही यदि कोई इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहता है तो जिला सूचना अधिकारी से संपर्क कर प्रतिभाग कर सकता है।
इसी क्रम में मा0 सदर विधायक ने कहा कि देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों के अंदर देशभक्ति की ऐसी भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा की तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, जिसका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है, तिरंगें की शान, देश का स्वाभिमान आपके हाथ में है। आज बुंदेलखंड की संस्कृति को देखने का अवसर मिला, इसे बनाए रखें।
कलाकारों ने बुंदेली अंदाज में देश के वीर सपूतों की गाथाएं सुनाई
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 से 17 अगस्त तक यह कार्यक्रम आयोजित होने हैं, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं, हर घर तिरंगा फहराए जाने के लिए पर्याप्त संख्या में झंडे उपलब्ध हैं। इन कार्यक्रमों में सबसे बड़ा योगदान बुंदेली कलाकारों का है, इन्होंने बुंदेली अंदाज में देश के वीर सपूतों की गाथाएं सुनाई। यह कार्यक्रम आज से 15 अगस्त तक लगातार होते रहेंगे, सभी गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण अधिक से अधिक संख्या में पढ़कर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी विध्रा गुलशन कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Petrol diesel New Price: लो मिल गई राहत! पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई गिरावट, नई कीमत हुईं जारी, जानें लेटेस्ट रेट
- UPSSSC PET New Notice 2022: यूपी पीईटी का नया नोटिस हुआ जारी, अब इस डेट में होगी परीक्षा
- 5G Mobile Sim: 4G सिम पर ही 5G की सर्विस मिल सकेगी या खरीदना पड़ेगा दूसरा सिम, जानें पूरी जानकारी
- UP New Electricity Rate: लो मिल गई बिजली की राहत! यूपी में आज से बिजली के नए रेट लागू, जानिएं कितने रूपए कम हुई बिजली की यूनिट दर
- Moto E32s Smartphone: Motorola लाया मात्र 8,999 रूपये में धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 40 घंटे का है दमदार नॉन स्टॉप बैकअप, जानें फीचर्स