Lalitpur Police Action 2022: ललितपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 4 वाहन चोर, 6 चोरी की मोटर साईकिलें बरामद, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Lalitpur Police Action 2022: पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 31 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा सिलगन फाटक थाना कोतवाली ललितपुर से 4 अभियुक्तगणों को मुखबिर की सूचना के आधार पर समय करीबन 08ः20 बजे गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ से उनके द्वारा जनपद में कई स्थानों से कई मोटर साईकिल चोरी कर उनको बेंचने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 06 अदद मोटर साइकिलें बरामद की गई। उपरोक्त के सम्बंध में थाना कोतवाली जनपद ललितपुर में मु0आ0सं0 470/2022 धारा 379/413/414/420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर व मोटर साईकिल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Lalitpur Police Action 2022: यह हैं अभियुक्तोंगणों के नाम व पता

  • भरत लोधी पुत्र जय लोधी निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना चन्देरी जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश।
  • अनस पुत्र इशाक निवासी प्रानपुरा थाना चन्देरी जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश।
  • लोकपाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम चुरारी थाना चन्देरी जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश।
  • जाहर सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम चुरारी थाना चन्देरी जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश।

यह रहा बरामद मोटर साईकिलों का विवरण

  • मोटर साईकिल नंबर UP94P7670 एच0एफ0 डीलक्स लाल व नीली रंग चेसिस नंबर MBLHA11ATG9035208 व नंबर HA11EJG9C62423
  • बिना नंबर की एच0एफ0 डीलक्स काले व नीले रंग की पटटी चेसिस नंबर MBLHA11ATG9L17732 व इंजन नंबर HA11EMH9204844
  • बिना नंबर प्लेट की एच0एफ0 डीलक्स चेसिस नंबर MBLHA11ATG9L28101 व इंजन नंबर HA11EJG9L42113
  • मोटर साईकिल नंबर UP93BC7980 एच0एफ0 डीलक्स चेसिस नंबर MBLHA11ATG9M00799 व इंजन नंबर HA11EJG9L45715
  • मोटर साईकिल नंबर UP942272 चेसिस नंबर MBLHA7150H9G15094 व इंजन नंबर HA11EMH9G15355
  • बिना नंबर चेसिस नंबर 96F19F06304 व इंजन नंबर 02K18E38227

Lalitpur Police Action 2022: वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में इस टीम को मिली सफलता

वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, उ0नि0 पंकज माथुर चौकी प्रभारी सिविल लाइन, उ0नि0 अरूण कुमार तिवारी चौकी प्रभारी राजघाट थाना ललितपुर, उ0नि0 विवेक थाना ललितपुर, हे0का0 अययुब खाना थाना कोतवाली, का0 राकेश कुमार थाना कोतवाली, का0 लोहा सिंह थाना कोतवाली, का0 मो0 जीशान थाना कोतवाली, का0 पुष्पेन्द्र थाना कोतवाली, का0 शुभम तिवारी थाना कोतवाली, का0 भगवान सिंह गुर्जर थाना कोतवाली, उ0नि0 राजकुमार यादव प्रभारी स्वॉट टीम, उ0नि0 सतीश कुमार सर्विलांस प्रभारी, हे0का0 नरेन्द्र वघेल स्वॉट टीम, हे0का0 अजीत भदौरिया स्वॉट टीम, हे0का0 मनोज सोनकर स्वॉट टीम, का0 आशुतोष तिवारी स्वॉट टीम, का0 अरूण त्रिपाठी स्वॉट टीम, का0 रजनीश चौहान सर्विलांस, का0 बिजेन्द्र सिंह सर्विलांस, उ0नि0 पंकज माथुर चौकी प्रभारी सिविल लाइन, उ0नि0 अरूण कुमार तिवारी चौकी प्रभारी, राजघाट थाना कोतवाली, उ0नि0 विवेक थाना कोतवाली को सफलता मिली।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime