(ललितपुर)। Lalitpur Service Group – ललितपुर सेवा ग्रुप की ओर से जिला अस्पताल में स्टील के पांच स्ट्रेचर दान किए गये। यह पुण्य कार्य ग्रुप के सदस्य रवीश समैया के पिताजी स्व जिनेंद्र समैया की स्मृति में जिला अस्पताल को सौंपे गए।
ललितपुर सेवा ग्रुप ने सार्थक कर दिखाया
इस सफल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप शोभायमान जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधीक्षक राजेंद्र प्रसाद, जेल अधीक्षक प्रमोद त्रिपाठी व भाजपा नगर अध्यक्ष अनुपमा जैन, जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ भाजपा रूचिका बुंदेला उपस्थिति रही और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा एक सभा के समय कह गये वक्तव्य को ललितपुर सेवा ग्रुप ने सार्थक कर दिखाया है जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने सभा में कहा था कि माला पहनाने में समय व्यर्थ होता है।
Lalitpur Service Group – एक नई और अनूठी पहल की शुरुआत
Lalitpur Service Group – ललितपुर सेवा ग्रुप – आज इसी क्रम में ललितपुर सेवा ग्रुप ने एक नई और अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए, सभी अतिथियों व सभी महानुभावों का सम्मान माल्यार्पण के स्थान पर गौरैया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु घौंसले एवं पौधें देकर सम्मानित किया एवं और इसी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन जी आज के युग में हमेशा से ललितपुर सेवा ग्रुप की ऐसी निस्वार्थ भाव से जनहितैषी कार्यों को देखकर ललितपुर सेवा में 11000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की और वहीं दूसरी ओर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने भी ललितपुर सेवा ग्रुप के मानवसेवा कार्य में निरंतर अग्रसरता को देख संस्था सहराना करते हुए अपने उत्तम विचार समर्पित किये।
कार्य की सराहना करते हुए अपनी बात रखी
Lalitpur Service Group – ललितपुर सेवा ग्रुप- वहीं दूसरी ओर मुख्य चिकित्साधीक्षक व जेल अधीक्षक ने भी ललितपुर सेवा ग्रुप के मानव सेवा के तत्वाधान में हमेशा प्रयासरत होने के कार्य की सराहना करते हुए अपनी बात रखी। और इस कार्यक्रम में ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन (सानू बाबा), आशीष रिछारिया, वरिष्ठ पत्रकार रवि चुंगी, सचिव, अतिशय जैन, महेश अनौरा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, पंकज पार्षद, रवीश समैया, सीमांत समैया, भरत समैया, संदीप, मनीष समैया, मनोज पंचम, विनय समैया, अभिषेक जैन, अंकित चौधरी, कन्हैया नामदेव, शिशुपाल यादव,
शुभम देवलिया, गौरव सोनी, मनीष फोटो, अजय जैन(अज्जू), मनीष सिंघई, अमित जैन व अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही और स्व० जिनेन्द्र समैया की याद में ललितपुर सेवा ग्रुप के सक्रिय सदस्य रवीश समैया की ओर से मरीजों की सुविधा हेतु पांच स्टील स्ट्रेचर जिला चिकित्सालय में को सौंपी गई। और इस कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार रवि चुंगी के द्वारा किया गया, व आयोजन के समाप्ति पर ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा ने सभी मुख्य अतिथि गणों एवं सहयोगी साथियों व महानुभावों का सासम्मान आभार प्रकट किया।
Kachche Papite Ke Fayde – कच्चे पपीता का सेवन, सेहत के लिये बहुत फायदेमंद