सुचारू बिजली आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन

ललितपुर। विकास खण्ड बिरधा क्षेत्र के ग्राम वासियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विद्युत सप्लाई में कर्मचारियों द्वारा अवैध धन की वसूली की जा रही है, बिरधा स्थित पॉवर हाउस 33 के0वी0 के सजनाम फीडर के वह उपभोक्ता हैं, उनसे सम्बंधित जे0ई0 अवैध धन की मांग कर रहे हैं। अवैध धन की नहीं देने पर उस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी 2 से 3 घंटे ही की जा रही है। वर्तमान में किसानों की रवी की फसल खेतों में खडी हुई है, ऐसे में अगर फसल को पानी समय पर नहीं मिला तो फसल सूख जायेगी, जिससे किसानों का काफी नुकसान होगा। समस्त किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विद्युत व्यवस्था की सप्लाई सही ढंग से कराई जाये एवं सम्बंधित जे0ई0 के विद्युत कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाये। ज्ञापन में शब्बीर खां, लखन सिंह, रविकुमार, खिलावन, महेन्द्र, मलखान, गनेश, द्वारका प्रसाद, भगवान सिंह, राघवेन्द्र, सुनील कुमार, तिलक सिंह, मनोज कुशवाहा, सुरेन्द्र, अजय, नीरज, आशाराम, जितेन्द्र सिंह, रतीराम, गोरेलाल, अरविन्द आदि के हस्ताक्षर बताये गये।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime