Monsoon Tips: बारिश के मौसम में घर में सीलन आये तो कैसे बचाएं

Monsoon Tips: बारिश के मौसम में घर में सबसे बड़ी समस्या सीलन की होने लगती है, यह समस्या बड़ी टेंशन देने वाली समस्या सभी के लिए होती है, क्यों न इस समस्या से आपको निजात मिल जाये और बारिश के मौसम में सीलन घर में न आये, आपको बता दें कि बहुत तेज बरसात होने से कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा भी जल्दी मिल सकता है लेकिन बारिश का सबसे ज्यादा असर लोगों के घरों पर होता है, जो कई महीनों तक घर को खराब रखता है।

जैसे बारिश में घर में सीलन आ जाती है, छत लीक करने लगती है, अलमारी नम हो जाती हैं, अलग तरह की खुशबू घर से आने लगती हैं। दीवारों पर गीले पैच और लकड़ी के फर्नीचर व दरवाजे खराब होने लगते हैं। इस तरह की समस्या का सामना कई लोगों को अपने घरों में हर वर्ष बारिश के समय करना पड़ता है। लेकिन इस बार मानसून में होने वाली इन समस्याओं से घर को बचा सकते हैं। पहले से मानसून के लिए तैयारी करके आप घर को बारिश के प्रभाव से इस तरह बचाएं।

Monsoon Tips: घर की छत को बनाएं वाटरप्रूफ

Monsoon Tips: अगर आपको घर की छत को सीलन से मुक्त करना है तो इसके लिए आपको बारिश होने से अपनी घर की छत को वाटरपू्रफ बनाना होगा, और यह काम कैसे होगा सब हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं। घर को सीलन से मुक्त करने के लिए आपको बारिश होने से पहले सबसे पहले यह जांच करना है कि हमारे घर की दीवारों में दरार कहां हैं, दीवार व छत में जहां भी दरारें हैं उन्हें हमें अच्छी तरह से रिपयर करवाना है, यह काम आपने कर लिया तो समझो की आपको बरसात होने पर घर में सीलन नहीं होगी और सीलन से मुक्ति मिल जायेगी।

गुम्मों की दीवार में सीमेंट का लेप जरूरी

हां बारिश के मौसम मंे सीलन को खत्म करने के लिए यह उपाय भी बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस उपाय को आपने अच्छी तरह से समझ और इस पर कार्य कर लिया तो भी सीलन से मुक्ति मिल जायेगी, हमने अक्सर देखा है कि हम जिस घर में रह रहे हैं तो उस घर के अंदर का हम पलस्टर करवा लेते हैं, लेकिन उसके बाहर की दीवारों पर हम सीमेंट का पल्स्टर नहीं करवाते हैं, जिस कारण से जो बारिश का पानी सीधा हमारी दीवार में फायर होता है वह सीलन को बनाता है, इसलिए हमें अंदर सीमेंट का पल्स्टर करवाने के बाद बाहर भी करवाना चाहिये, इससे पूर्ण सीलन से मुक्ति मिल जायेगी।

इतना सब करने के बाद भी अगर घर की दीवारों पर सीलन आ जाए और दीवार का पेंट गिरने लगे तो सीलन को सुखाने के लिए अखबार को पानी में भिगोकर उसे पीस लें। पेपर की लुग्दी को दीवारों पर चिपकाएं। इस से सीलन कम हो जाएगी। सीलन की समस्या न हो, इसके लिए घर की दीवारों पर अच्छा पेंट कराएं।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime