PF Transfer: (EPFO Latest Mews) प्राईवेट कर्मचारी कंपनी संस्था में कार्य करते हैं। सरकारी कर्मचारियों की भांति प्राईवेट कर्मचारियों के लिए भी सरकार ने पीएफ के तौर पर भविष्यनिधि एकत्रित करने के लिए प्लान बनाया है। पीएफ खाते से जुड़ी बड़ी अपडेट आयी है। इस अपडेट को पीएफ खाता धारक बड़े ही ध्यानपूर्वक समझ लें अन्यथा आगे चलकर उन्हें बड़ी दिक्कत हो सकती है। बता दें कि जिन कर्मचारियों ने अपनी जॉब बदली है तो ऐसे कर्मचारियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण खबर है।
EPFO की ओर से ऐसे खाताधारकों के लिए जानकारी दी है। ऐसे में कंपनी बदलने से पहले वह अपना पीएफ बैलेंस अवश्य ट्रांसफर कर लें। ऐसा अक्सर होता है कि कोई कर्मचारी अपनी पुरानी कंपनी छोड़कर नई कंपनी में जॉब शुरू कर देता है लेकिन वह अपना पुराना पीएफ खाना ट्रांसफर करना भूल जाता है। पीएफ खाताधारकों से जुड़ा बड़ा अपडेट, पुरानी संस्था बदलने से पहले कर लें ये काम, अन्यथा हो जायेगी दिक्कत।
PF Transfer: घबराने की जरूरत नहीं हैं, मौजूदा कंपनी ने ट्रांसफर करा सकते हैं पुराना बैलेंस
जानकारी के मुताबिक अवगत करा दें कि प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को अब घबराने की किसी भी प्रकार की जरूरत नही हैं। जिन कर्मचारियों ने अभी तक कई कंपनियों में कार्य किया है और उनका उन कंपनियों का पीएफ ऐसे अकाउंट मंे पड़ा तो वह अपना पुराना पीएफ बैलेंस एक ही मौजूदा कंपनी में ट्रांसफर करा सकते हैं और किसी भी प्रकार की दिक्कत का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
PF Transfer: पीएफ ट्रांसफर के लिए यह जरूरी हैं दस्तावेज
बता दें कि जिन कर्मचारियों को अपना पुराना EPF बैलेंस को नये अकाउंट में ट्रांसफर कराना है तो उन्हें एक एक्टिव UAN नंबर और पासवर्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही वह UAN नंबर में सभी प्रकार की जानकारियां अपडेट होना भी आवश्यक हैं। जैसे कि बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आपको UAN में अपडेट रहना चाहिये। तभी यह पूरी प्रक्रिया संभव हो सकेगी।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Jan Dhan Yojana Account: जन-धन खाता धारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन्हें मिलेगा फायदा
- Sariya Cement ka Rate: सरिया सीमेंट हुआ रिकार्डतोड़ सस्ता, ये हुये तरो-ताजा रेट
- Motion Sensor LED Bulb: कमाल की तकनीकि! ऑटोमेटिक एलईडी बल्व जो घर में आते ही ऑन हो जायेगा, कीमत ना के बराबर
- Building Material Rate: सरिया सीमेंट के दाम में भारी गिरावट, इतने रूपये सस्ता होने से ये हुये ताजा रेट
- Solar Generator: बजट है कम तो ले आएं सस्ता सोलर पावर जेनरेटर, इन्वर्टर की तरह करेगा काम, कीमत भी ना के बराबर