Sudhir Chaudhary joined Aaj Tak: हम सभी जब टीवी पर समाचार देखते हैं तो हम सभी का एक ना एक फेवरेट एंकर जरूर होता है, जिसका समाचार शो हम बहुत ही चाव से देखते हैं। वैसे तो आपको बता दें कि अनेकों न्यूज चैंनल टीवी पर आते हैं और उन अनेकों चैंनलों पर जो एंकर अपना-अपना शो समाचार सुनाते हैं हर किसी दर्शक को हर चैंनल का एंकर बहुत ही पसंद आता है और उसका शो देखने के लिए व्यक्ति उस समय का इंतजार करता है। आज हम ऐसे ही प्रसिद्ध एंकर की बात कर रहे हैं जिनका शो हर कोई बड़े ही चाव से देखता था।
Sudhir Chaudhary joined Aaj Tak: आपको बता दें कि वह एंकर और कोई नहीं है वह एंकर पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) हैं, सुधीर चौधरी की हम बात करें तो सुधीर चौधरी एक मझे हुए एंकरों में आते हैं, वह एक अच्छे एंकर हैं, और उन्होंने काफी लंबे समय तक जी-न्यूज (ZEE NEWS) जैसे बड़े न्यूज चैंनल में काम किया। लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने जी-न्यूज से अपना इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि जी-न्यूज (ZEE NEWS) पर वह प्रसिद्ध डीएनए (DNA) का शो रात्रि 9 बजे लाइव (live) आते थे, जिसमें देश विदेश से जुड़ी तमाम खबरों को वह बताते थे। इस शो को हर व्यक्ति बड़े ही पसंदीदा तरीके से देखता था।
सुधीर चौधरी ने (aaj tak) न्यूज चैंनल ज्वाइंन कर लिया
काफी समय से दर्शकों में चिंता थी कि एंकर सुधीर चौधरी Sudhir Chaudhary ने जी-न्यूज (ZEE NEWS) छोड़ दिया अब वह किस चैंनल पर दिखेंगे या नहीं दिखंेगे, इस बात की सभी दर्शकों को चिंता हो रही थी, लेकिन वह चिंता अब खत्म हो गई। विगत दिवस एंकर सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगांे से बड़े नजराने अंदाज और खुश मिजाज होते हुये कहा कि अब उन्होंने आज तक (aaj tak) न्यूज चैंनल ज्वाइंन कर लिया है और अब वह दर्शकों के बीच एक नये शो में दिखेगे।
एंकर सुधीर चौधरी ने आज तक में किस पद पर किया ज्वांइन
आपको बता दें एंकर सुधीर चौधरी को आखिर कौन नहीं जानता है, सुधीर चौधरी ने जी-न्यूज में काफी लंबे समय तक काम किया है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व उन्होंने जी-न्यूज से इस्तीफा दे दिया था। यह दर्शकों को लग रहा था कि आखिर अब सुधीर चौधरी किस न्यूज चैंनल में काम करंेगे तो अब यह दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और अब एंकर सुधीर चौधरी ने आज तक न्यूज चैंनल को ज्वांइन कर लिया है और उन्होंने आजतक (aaj tak) में बतौर सलाहकार एंकर के पद पर ज्वांइन किया है।
एंकर सुधीर चौधरी आज तक पर कौन सा शो करेंगे?
एक मझे हुए एंकर सुधीर चौधरी Sudhir Chaudhary को कौन नहीं जानता, देश के हर लोगों की जुंवा पर एंकर सुधीर चौधरी का नाम ओठों पर रखा हुआ है, आपको बता दें कि एंकर सुधीर चौधरी ने आज तक न्यूज चैंनल ज्वांइन कर लिया है और उन्होंने आज तक में बतौर सलाहकार संपादक के पद पर ज्वांइन किया है। अब वह आज तक न्यूज चैंनल पर प्राइम टाइम शो में दर्शकों को दिखेंगे।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |