Uttar Pradesh Teachers Association: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

Uttar Pradesh Teachers Association: ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ की बैठक मु. मुनीर खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता निरंकारी, बाबूलाल वर्मा प्रांतीय सदस्य बाबू सिंह राठौर मंडलीय मंत्री के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस दौरान राजेश साद्य जिला महामंत्री ने अवगत कराया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर को पूर्व में ज्ञापन शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित दिए गए थे जिनका निराकरण कराया गया है। ग्रेचुयटी विकल्प एक्छिक है जो बदला भी जा सकता है, अतिशीघ्र समस्त ब्लॉक कार्यकारिणीयो का गठन कर लिया जाये। प्रांतीय सदस्य बाबूलाल वर्मा ने डीवीटी ऐप में आने वाली समस्याओं के बारे में उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया।

शिक्षक हित सर्वोपरि – मु. मुनीर खान

Uttar Pradesh Teachers Association: संगठन के महामंत्री बाबू सिंह राठौर एवं जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुनीर खान ने कहा कि संगठन जो से जुड़े समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्य शिक्षक हित में कार्य करने के लिए वचनबद्ध है। श्रीमती प्रेमलता लिटोरिया जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि चयन वेतनमान के अवशेष देहात शिक्षकों के लंबित अवशेष देयक एवं शिक्षकों के अवशेष निधि अबिलम्ब दिलाये जाए। श्रीमती उर्वशी साहू जिला संयुक्त मंत्री ने कहा कि एकल विद्यालयों में समायोजन प्रक्रिया से कम से कम एक अध्यापक और भेजा जाए। जिससे बच्चों की पढ़ाई बिना किसी अवरोध के हो सके। मु. खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि एआरपी द्वारा शैक्षिक सहयोग किया जाए ना कि निरीक्षण।

Uttar Pradesh Teachers Association: वक्ताओं ने कहा कि प्रोन्नत संबंधी कार्रवाई शीघ्र की जाए। बैठक में अन्य शिक्षक एवं शिक्षण सम्बन्धी समस्याओं पर भी चर्चा हुई बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेश साध द्वारा किया गया एवं विनीता निरंकारी ने बैठक मे उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में मोहम्मद मुनीर खान, राजेश साद्य, उर्वशी साहू, प्रेम प्रेमलता लिटोरिया, विनीता निरंकारी, संध्या वर्मा, जाकिर खान, खालिद खान, अनिल सिंह, बबीता बुंदेला, राम नरेश जाट, सुजान सिंह, गणेश नामदेव, भोगी राम, संजय गुप्ता, सुशील आर्य, विनोद साहू, हरिराम वर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime