पलंगों पर आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
ललितपुर। ओमिक्रोन के फैल रहे संक्रमण के मददेनजर अस्पतालों में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। विशेषकर, पलंगों पर आक्सीजन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अकेले जिला अस्पताल पुरूष में 158 बैड तैयार किए गए हैं। इस तरह पूरे जिले में 200 से अधिक आक्सीजन सपोर्टेड बैड हैं। कोरोना का वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है। हाल ही में ओमिक्रोन के रूप में नए वायरस की पहचान हुई है। इसका बहुत तेजी से प्रसार होता है, इसे लेकर सभी चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके मरीज बढने की आशंका को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी हैं। जिला एपीडिमोलाजिस्ट डा. देशराज ने बताया कि जिले में तीन आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। जिला अस्पताल में 1000 लीटर पर मिनट, सीएचसी तालबेहट में 500 लीटर पर मिनट व महरौनी में 250 लीटर पर मिनट आक्सीजन का प्लांट लगाया गया है। चार सीएचसी में 20.20, जिला अस्पताल में 40 बैड की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ओमिक्रोन मरीजों को भर्ती करने के लिए आईसीयू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड चिन्हित हैं। आईसीयू वार्ड, पीकू वार्ड में वेंटिलेटर, एचएफएलसी मशीन उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कोविड प्रीवेंटिव वार्ड तैयार है। पीकू वार्ड में 40 बैड, आईसोलेशन वार्ड में 18, प्रीवेंटिव वार्ड में 100 पलंग उपलब्ध है। इसके अलावा पीकू वार्ड में 10 व आईसीयू वार्ड में 8 वेंटिलेटर की व्यवस्था है। आवश्यकता पडने पर नॉन कोविड और कोविड हास्पिटल अलग- अलग कर दिए जाएंगे। नॉन कोविड वार्ड, इमरजेंसी वार्ड व सामान्य वार्ड होम्योपैथी चिकित्सालय भवन में संचालित किए जाएंगे। आक्सीजन प्लांट से पूरे अस्पताल में आपूर्ति की जा रही है। जो पूर्व से उपकरण हैं, उनके क्रियाशील होने या न होने की चेकलिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि समय रहते पाई गई कमियों को दूर किया जा सके।