बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता संदेश दिया गया

कला प्रतियोगिता में दिया जागरुकता का संदेश

ललितपुर। जनपद में बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत मां शारदा इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत आयोजित हुई कला प्रतियोगिता के विजेतओं व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। डीईआईसी मैनेजर डॉ सुखदेव पंकज ने पुरस्कार वितरित करते हुए छात्र-छात्राओं को गुड और बैड टच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आपके निजी अंगों को कोई देखता है या छूता है, जिसमें असहजता महसूस होती है तो ऐसा करने वालों की शिकायत माता-पिता से करें व शासन द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन 1098,112,181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सोशल साइट से भी गलत व्यवहार होने की शिकायतें आने लगी हैं यदि आपको फेसबुक, व्हाट्सएप पर कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट करता है जिससे असहजता महसूस होती है तो उसे तत्काल फ्रेंड लिस्ट से हटा दें और इसकी जानकारी माता-पिता व हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं।

शारीरिक एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ्य रहा जाए

एसीएमओ डॉ अजय भाले ने बताया कि बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र के दो विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर बाल यौन शोषण एवं अपराध के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने शारीरिक एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ्य रहा जाए, इसके प्रति भी जागरूक किया। इससे पहले कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 10 के उदय कुमार राजपूत को प्रथम स्थान, कक्षा 9 की शिवांगी चौबे को द्वितीय स्थान, कक्षा आठ की प्राची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। आरकेएसके कार्यक्रम के लाभार्थी कक्षा 10 के उदय का कहना है कि सोशल साइट का चलन तेजी से बढ़ा है। फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट बनाने की होड़ सी मची रहती है। इस दौरान कई बार गलत व्यक्ति भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाते हैं जो परेशानी का कारण बन जाते हैं। अब इस पर ध्यान देंगे ताकि गलत व्यक्ति फ्रेंड न बन पाए। कक्षा 9 की शिवांगी ने कहा कि किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से यौन शोषण एवं बाल अपराध की जानकारी मिली है, इसमें जो हेल्पलाइन बताई गई हैं, वह बहुत उपयोगी हैं। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक हिमांशु राठौर, नरेंद्र पंथ, अपेक्षा फाउंडेशन ग्वालियर के सचिव इंजीनियर श्रेयस, काउंसलर राजेंद्र मिश्रा व रश्मि श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime