ललितपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ललितपुर के अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। जिसमें बताया गया कि लखीमपुर में किसानों के आंदोलन के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र और उनके साथियों द्वारा आंदोलित किसानों को जीप से कुचल कर मार डाला गया था लेकिन गृह राज्य मंत्री के प्रभाव के चलते उक्त मुकदमा प्रदेश सरकार ने दुर्घटना के रूप में दर्ज किया था। जिसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की एसआईटी से जाँच रोककर नई एसआईटी का गठन किया था जिसने अपनी जांच में गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा और उसके साथियों को साजिश रच कर जानबूझकर किसानों की हत्या करने का आरोपित किया है इसके बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार गृह राज्यमंत्री को पद से नहीं हटा रही है कल भी कुछ समाचार चौनलों के संवाददाताओं द्वारा जब गृह राज्यमंत्री से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने उन पत्रकारों के साथ न केवल गाली-गलौज किया बल्कि अभद्रता करते हुए उनके मोबाइल भी छीन लिए, केंद्र के मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे हुए एक राजनेता का ऐसा आचरण निंदनीय है जिन नेताओं से सुचिता की अपेक्षा की जाती है वही न केवल स्वयं अपराध कर रहे हैं बल्कि अपराधियों को संरक्षण भी दे रहे हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग बार-बार की है आज हम सब भी आपसे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग करते हैं जिससे देश के आमजन में और किसानों, पत्रकारों को न्याय की आशा जगे। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आप हमारी उक्त सही मांग पर तुरंत निर्णय लेते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की कृपा करेंगे। धरना प्रदर्शन विज्ञापन के उपरांत सभी कांग्रेसी जन पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह तोमर फौजी के ऑफिस में पहुंचे जहां आज विजय दिवस 1971 की बांग्लादेश पर विजय दिवस के उपलक्ष में उनका सम्मान किया। इस अवसर पर तोमर ने संस्मरण को याद करते हुए बताया कि जब पाकिस्तानी फौज का अत्याचार पूर्वी पाकिस्तान की आम जनता और नागरिकों पर बन गया था तो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने उसमें हस्तक्षेप करते हुए बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी सेना को मदद दी। जिससे दुनिया का भूगोल बदलते हुए एक नए देश का निर्माण हुआ और पाकिस्तान की सेना को घुटने टेकने पड़े। इस दौरान पाकिस्तान के 90000 सैनिकों का आत्मसमर्पण हुआ जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से लेकर आज तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था आज भारत के वीर सैनिकों की बलिदान और गौरव गाथा से हमारा देश और देशवासी सुरक्षित हैं उन्होंने कहा कि हम सब नागरिकों का कर्तव्य है कि अपने देश की सुरक्षा और संविधान के लिए अपने कर्तव्यों का सभी निर्वहन करें इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक कुमार सोनी, हरी बाबू शर्मा, उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, प्रदीप रिछारिया, जिला महासचिव राकेश रजक एडवोकेट, जिला महासचिव पुनीत देवलिया एडवोकेट, राम सिंह यादव आश्लम खान, नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा, सुनील खजुरिया, नाती राजा, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव प्रदेश शोभा राजा प्रदेश सचिव रेखा राजा गौर, महिला अध्यक्ष नेहा शर्मा, श्रीमती राजमती जैन, प्रदेश यूथ कांग्रेस के नेता संजय जाटव, राम अवतार राजपूत, सचिव गजेन्द्र राजा, महेंद्र पनारी, मनीष श्रीमाली, राजा भैया, रीतेश सिंघई, सुशील राठोर, प्रेम शंकर गुप्ता, कुलदीप पाठक सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
