April 26, 2024
Jagannath Rath Yatra 2022

Jagannath Rath Yatra 2022: नगर में जगह-जगह रथ यात्रा का हुआ स्वागत

Jagannath Rath Yatra 2022: ललितपुर। नगर में धूमधाम के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। इस आयोजन को भव्यता देने के लिए आतिशबाजी एवं संपूर्ण यात्रा मार्ग पर ड्रोन के जरिए पुष्प वर्षा की गई। वहीं, रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु भजनों पर थिरकते नजर आए। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, श्री जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा शुरू हुई। जैसे ही भगवान के दिव्य विग्रह को भक्ति भाव के साथ गर्भ ग्रह से रथों पर विराजमान करने के लिए निकाला गया, वैसे ही भगवान के जयकारे लगने लगे। इस दौरान श्रद्धालुओं में दर्शन व प्रसाद पाने की होड़ मच गई।

भक्ति भाव से निकली जगन्नाथ रथ यात्रा

Jagannath Rath Yatra 2022: रथों के आगे-आगे चांदी की झाड़ू से श्री जगदीश मंदिर समिति एवं श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्य सफाई कर रहे थे। रथ यात्रा में घोड़ा, ऊंट, सैरा पार्टी, नागिन बैंड, श्री रामराजा व्यायामशाला, दिलदिल घोड़ी, काजल बैंड, भक्त कर्माबाई का चित्र, बाँबी झांकी ग्रुप इलाहाबाद, भगवान राधा कृष्ण की झांकी, धमाल ढोल पार्टी, उज्जैन की तोप, ढोल-तांसे उज्जैन की पार्टी, भस्मरमैया पार्टी शामिल रही। यात्रा में इत्र का भी छिडक़ाव किया गया। यात्रा को लेकर संपूर्ण नगर में आम भक्तों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। पूरे नगर में श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा के स्वागत करने के लिए होड़ मची हुई है। नगर के विभिन्न चौराहों पर रथ यात्रा का स्वागत किया गया। इससे पहले प्रात: काल मंदिर में भगवान का भव्य अभिषेक पूजन एवं हवन किया गया।

देवी सुभद्रा के साथ वार्षिक यात्रा की याद में मनाया जाता है

Jagannath Rath Yatra 2022: यह त्योहार भगवान जगन्नाथ, उनके भाई-बहन भगवान बलभद्र व देवी सुभद्रा के साथ वार्षिक यात्रा की याद में मनाया जाता है। जगदीश मंदिर समिति अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुण्डैत, चन्द्रविनोद हुण्डैत, श्याम सुन्दर हुण्डैत, विभाकांत हुण्डैत, विजयगोपाल हुण्डैत, मनोज हुण्डैत, पंकज हुण्डैत, हृदेश हुण्डैत, प्रवीण हुण्डैत, पीयूष हुण्डैत, राजीव हुण्डैत, आशीष हुण्डैत, रथ यात्रा समिति के संरक्षक प्रताप नारायण दीक्षित, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, रामेश्वर सड़ैया, प्रदीप चौबे, सरदार बी.के. सिंह, समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार बबेले सप्पू, महामंत्री रामगोपाल नामदेव, प्रबंधक धर्मेन्द्र रावत, गिरीश पाठक सोनू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवध विहारी उपाध्याय, बृजेश चतुर्वेदी, डा. दीपक चौबे, अजय पटैरिया, प्रमोद साहू, संतोष सोनी, मंत्री मज्जू सोनी,

भारतभूषण चौरसिया, अज्जू बाबा, अनिल सोनी, रथयात्रा व्यवस्थापक शशिकांत दीक्षित, प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे, गोलू चौबे, रोहित साहू, नंदलाल पहलवान, मीडिया प्रभारी संजू श्रोती, धु्रव सिसौदिया, शैलेश गौतम, अशोक गोस्वामी, चन्द्रशेखर राठौर, दिनेश गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, राजेन्द्र बाजपेयी, उमाकांत शर्मा, अशोक तिवारी गुड्डू, सुधीर निगम, अजय बबेले, आलोक बबेले, भगत सिंह राठौर, जगदीश लोधी, वंशी बाबू, बब्बूराजा, हरिराम निरंजन, नीतेश संज्ञा, अजय साइकिल, हरदयाल सिंह लोधी, विशाल पटैरिया, उदित रावत, विजय बुंदेला, राजेश लिटौरिया, किंजल्क हुंडैत आदि मौजूद रहे।

जगन्नाथ रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए महामण्डलेश्वर

चंडी माता पीठाधीश्वर एवं महामण्डलेश्वर चन्दे्रश्वरगिरी महाराज जगन्नाथ रथ यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना में भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दर्शन कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। रथ यात्रा में विशेष रूप से इलाहाबाद का सांस्कृतिक दल आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य के साथ भगवान शंकर का तांडव नृत्य एवं हनुमान जी महाराज की भक्ति में नृत्य प्रस्तुत किए गए। भगवान महाकाल के झांझ और डमरु का भी मनमोहक प्रदर्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

रथ यात्रा में नजर आई बुंदेली छटा

रथ यात्रा में बुंदेली छटा नजर आई। जहां मध्य प्रदेश के सागर का ढपला, रमतूला, नागिन बैंड, सैरा पार्टी एवं बुंदेली दिलदिल घोड़ी का प्रदर्शन एवं काजल बैंड के सु-मधुर भजन गायन ने समां बांध दिया। रथ यात्रा के मध्य रामराजा व्यामशाला की बहनों ने जगह-जगह हैरत अंगेज करतब दिखाए। इस दौरान उनके करतब देख नागरिक दातों तले अंगुली दबाने को विवश हो गए। इसमें तलवारबाजी कमाल की रही। रथ यात्रा के समापन पर श्री जगदीश मंदिर के समक्ष भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन एवं महाआरती हुई। इस अवसर पर श्री जगदीश मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुण्डैत व रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष राजीव बबेले ने संयुक्त रूप से रथ यात्रा के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

वितरित हुआ जगन्नाथ का भात

दिव्य आरती के तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ का भात वितरित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भात लेने की होड़ मची रही। बाबा सदनशाह भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त थे। रथ यात्रा की झांकी भी शामिल रही। उनका भगवान जगन्नाथ से जुड़ाव रहा है। इस कारण रथ यात्रा में उनकी झांकी को सम्मिलित किया जाता है।

इन्होंने किया स्वागत

सदर चौकी के पास सतुआ बाबा भक्त मंडल से हरीशंकर साहू, आशाराम ग्वाला, अज्जू साहू, नीरज शर्मा, मां वीरलोचनी बीजासेन भवानी सिद्ध योग पीठ से विनीत बाबा वाल्मीकि, जयेश बादल, कपिल पटवा, दिलीप घावरी, गीता मिश्रा, हलवाई मजदूर यूनियन से राजेश कुशवाहा, बल्लू पहलवान, हनुमत, गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा कमेटी से ओंकार सिंह सलूजा, मंजीत सिंह सलूजा, हरविंदर सलूजा, फ्रेंड क्लब 95 से सुरेंद्र पटैरिया, अरविंद गौतम, डा. कैलाश श्रोतिय, अनूप राठौर, विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी से नवल किशोर सोनी, भरत रिछारिया, गल्ला मंडी व्यापारी संजय सोनी, अजय पटैरिया, मनोज शर्मा, मगनलाल साहू, मनीष सड़ैया, नवनीत शर्मा, जय अंबे रक्तदान समिति से दीपक राठौर, जितेंद्र राठौर,

इन्होंने किया स्वागत

आशीष गोस्वामी, युवा ब्राह्मण मंडल से राजेश दुबे, रविकांत तिवारी, राजीव कटारे, व्यापारी नेता महेंद्र मयूर, पार्षद आलोक मयूर, नगर भाजपा की ओर से मनीष अग्रवाल, महेश  भैया, नगर पालिका सफाई कर्मचारियों में संजय वाल्मीकि, परवेज वाल्मीकि , विनोद अहिरवार, वासुदेव वाल्मीकि, अखिल भारतीय पटवा महासभा के अध्यक्ष वासुदेव पटवा, लाल जी पटवा, प्रदीप पटवा, राजेश पटवा, प्रेस क्लब की ओर से संरक्षक मंडल में संतोष शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, सुरेंद्र नारायण शर्मा, अध्यक्ष राजीव बबेले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, विनीत चतुर्वेदी, ब्रजेश पंथ, सुनील सैनी, दीपक सोनी, नितिन गिरि, अजित भारती, राहुल जैन, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सतेंद्र सिंह सिसौदिया,

पूजा कश्यप, शुभम पस्तोर, शिब्बू राठौर, रवि बबेले, ब्रजेश तिवारी, हरिशंकर अहिरवार, विनोद त्रिपाठी, रवि चुनगी, विकास सोनी, यशपाल, अमरपाल, अवनीश त्रिपाठी, देवेंद्र पाठक, नासिर मीडिया, मो. नसीम, सुमित रैकवार, राहुल खिरिया, अजय बरया, मनोज जैन, अनूप ताम्रकार, अनूप मोदी, गोलू पुरोहित, कुंदनपाल, महेश वर्मा, माधव राजा, भरत रावत, आकाश ताम्रकार, निहाल सेन, अभिषेक सैनी, महावीरपुरा में अजय तिवारी, विजय तिवारी, प्रदीप खैरा, पवन शास्त्री, हरस्वरूप मालवीय, चंद्रशेखर दुबे, अक्षय किलेदार, मनोज किलेदार, अवधेश गुरू, अमित देवलिया आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा रावरपुरा, रघुनाथ बड़ा मंदिर के पास, आजादचौक, सावरकरचौक आदि स्थानों पर यात्रा का स्वागत हुआ।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime