Lalitpur airport news: यूपी के छोटे से शहर ललितपुर को मिलने वाली है हवाई अडडा की सौगात, विश्व प्रसिद्ध दशावतार मंदिर अब सीधे हवाई मार्ग से आ सकेंगे पर्यटक

Lalitpur airport news: Bundelkhand Tourism| Dashavatar Temple| Devgarh Temple| Neelkandeshwar Temple Lalitpur| उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा ललितपुर शहर किसी पहचान का मोहताज नही है। इस छोटे से शान्ति प्रिय शहर में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। ललितपुर शहर वैसे तो बहुत ही खूबसूरत और भारतीय संस्कृति का एक बेहतरीन शहर है। ललितपुर शहर क्षेत्रफल की दृष्टि से भले ही छोटा हो, लेकिन इस शहर में जो शांति और शु़द्ध हवा किसी को जब मिलती है तो बाहर से आने वाला व्यक्ति की यहां से जाने की इच्छा नही होती है।

ललितपुर बेहतरीन पर्यावरण और हरे भरे पेड़ पौंधों से सजा हुआ एक सांस्कृतिक शहर है। अब ललितपुर शहर को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है, हालांकि इस बड़ी सौगात की घोषणा तो काफी महीने पहले हो चुकी थी, लेकिन कुछ समय के लिए इस बड़े तोहफे के लिए ललितपुर शहर और बुन्देलखण्ड के लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। ललितपुर शहर को जो बड़ी सौगात मिलने वाली है वह है यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर। आइए खबर में जानते हैं आगे।

Lalitpur airport news: 390 एकड़ भूमि में होना है ललितपुर हवाई अडडे का निर्माण

ललितपुर जनपद में जो हवाई अडडे का निर्माण होना है उसके लिए 390 एकड़ भूमि का प्रस्ताव है, जिसमें सरकार ने अभी तक कुल मिलाकर 226 एकड़ भूमि निजी व 174 एकड़ भूमि ग्राम समाज की शामिल है। अधिकांश हवाई अडडे के निर्माण के लिए जमीन को सरकार ने क्रय कर लिया है। मात्र एक ही बैनाम अभी तक नहीं हो सका है, जिसके कारण हवाई अडडे का निर्माण अटका हुआ है। इस बैनामे के पूर्ण होने के बाद ललितपुर हवाई अडडे का कार्य लगभग शुरू हो जाएगा।

Lalitpur airport news: ललितपुर हवाई अडडा बनने से ये पर्यटन सीधे हवाई मार्ग से जुड़ सकेंगे

ललितपुर हवाई अडडे के निर्माण पूर्ण होने के बाद जनपद पूरी तरह से जितने भी यहां पर पर्यटन स्थल हैं, सीधे हवाई मार्ग से जुड़ सकेंगे। ललितपुर में सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल में दशावतार मंदिर, नील कण्डेश्वर शिव शंभू मंदिर, देवगढ़ की गुफाएं सहित देवगढ़ वन्य अभ्यारण भी ललितपुर शहर के विध्यांचल पर्वत पर हरा-भरा घना जंगल है, जो देखने में बड़ा ही अदभुत और अपनी सुंदरता की छठा को बिखेरता है।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 1100 Pro review

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime