ललितपुर। जनपद ललितपुर पुलिस प्रशंसा के पात्र है, जनपद पुलिस ने एक माह से ज्यादा गायब हुये तनिष्क राजपूत को सकुशल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक की बेहतर कार्यप्रणाली के चलते ललितपुर जनपद शांति प्रिय बन गया है। ज्ञातव्य हो कि बीते 02 मार्च 2022 को पुलिस को सूचना मिली थी कि वादी सीमा राजपूत पत्नी अजय राजपूत के पुत्र तनिष्क राजपूत को अक्षय जैन के बेटे के साथ आखिरी बार देखा गया था, जिनके द्वारा तनिष्क राजपूत पर चोरी का आरोप लगाया गया था।
उसके बाद से वादिनी का बेटा तनिष्क राजपूत गायब था। उक्त घटना के सम्बंध में कोतवाली ललितपुर में मु0अ0सं0 – 132/2022 द्वारा धारा 363 भादवि बनाम अक्षय जैन का बेटा पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व अपहरण मासूम बालक की सकुशल बरादमगी हेतु कोतवाली ललितपुर, एसओजी व सर्विलान्स टीम को निर्देशित किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा अपहरण बालक की बरामदगी हेतु जनपदीय पुलिस की टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनपद व मध्य प्रदेश के सम्भावित स्थानों में तलाश की गयी।
पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलान्स कोतवाली ललितपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन में 10 अप्रैल 2022 को खण्डवा मध्य प्रदेश से तनिष्क राजपूत को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूंछतांछ करने पर उसने बताया कि मुझे मेरे मुहल्ले के दो लड़के चोरी करने के लिए ले गये थे, में बाड़े के बाहर खड़ा था वो दोनों लड़के अन्दर गये थे तभी मुझे करन जैन ने पकड़ लिया था।
जिस कारण डर से मैं घर चला गया था उसके बाद लोडर पिकअप में बैठकर सागर पहुंचा था फिर वहां से मैं टेन से भोपाल पहुंचा जहां पंजाब होटल पर खाने की प्लेट लगाने का काम करता था जहां मुझे 6000 रूपये तन्ख्वाह मिली। जिसमें से मैंने 4000 रूपये का एक पुराना ओप्पो का फोन खरीदा तथा होटल में काम करने वाले व्यक्ति द्वारा मुझे एक सिम दिला दी गयी फिर मैंने अपने इन्सटाग्राम आईडी से अपने बुआ के लड़के से बात की तो उसके बुलाने पर मैं उसके पास खण्डवा चला गया था।
यह रही तनिष्क की बरामदगी करने वाली टीम
तनिष्क राजपूत को बरामदगी करने में पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा, तब जाकर यह सफलता हासिल लग पायी है। बरामदगी मे उप निरीक्षक राहुल राठौर प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक विनीत कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस, हेड कास्टेबिल योगेन्द्र चौहान एसओजी, हेड कांस्टेबिल अभय प्रताप सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबिल जायद अली एसओजी, हेड कांस्टेबिल चालक सलाउददीन एसओजी, कांस्टेबिल रजनीश चौहान सर्विलान्स सेल, कास्टेबिल रविन्द्र प्रताप सिंह सर्विलान्स सेल, कास्टेबिल आशीष कुमार सर्विलान्स सेल, कास्टेबिल बृजेन्द्र सिंह सर्विलान्स सेल, कास्टेबिल सुदर्शन पाठक एसओजी को सफलता मिली।
यह रही कोतवाली पुलिस टीम
विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर, बृजनेश कुमार निरीक्षक कोतवाली ललितपुर, उप निरीक्षक मनीष शुक्ला चौकी प्रभारी गोविन्द सागर बांध, हेड कास्टेबिल महेन्द्र सिंह कोतवाली ललितपुर, हेड कास्टेबिल शैलेन्द्र सिंह कोतवाली ललितपुर, कास्टेबिल शरद कुमार कोतवाली ललितपुर का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट- अर्जुन झा पत्रकार