Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

Azadi Ka Amrit Mahotsav: (ललितपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की श्रंखला में तृतीय दिवस 13.08.2022 को मा0 कल्याण सिंह सभागार, रामनगर, ललितपुर में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का बुके भेंट किया गया।

बुंदेली गीतों के माध्यम से हर घर तिरंगा लगाए जाने का किया गया आह्वान

Azadi Ka Amrit Mahotsav: कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के शकील खान ने कौमी एकता पर देशभक्ति गीत, प्रीति ने देशभक्ति गीत, राकेश एंड पार्टी सांस्कृतिक गीत, जीजीआईसी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य, दिनेश सोनी एंड पार्टी ने अमृत महोत्सव मनाए, नारी सशक्तिकरण, नवीन प्रभात ने चिट्ठी आई है शिक्षा विभाग से गौरव त्रिपाठी ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर समस्त अधिकारियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने सराहना की। साथ ही कलाकारों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की आजादी के अमृत महोत्सव की भावना को प्रबल करने के लिए यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, 15 अगस्त तक ये कार्यक्रम चलते रहेंगे, सभी से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके उपरांत उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।

Azadi Ka Amrit Mahotsav: यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित

मौके पर जिला विकास अधिकारी केएन पांडेय, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी विष्णुकांत द्वेदी, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, डीआईओ सुरजीत सिंह, पर्यटन अधिकारी हेमलता, युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, बीएसए रामप्रवेश, एआरकार्पोरेटिव, कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारीध्कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री बृजमोहन संज्ञा एवं श्री महेश रिछारिया के द्वारा किया गया।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime