Smartphone Tips : (How To Find Lost Mobile Phone) आज की भाग दोड़ भरी जिंदगी में हम अपने साथ जिंदगी की अहम तकनीक वस्तु स्मार्टफोन साथ में लिये रहते हैं, स्मार्टफोन अधिकतर इस समय सभी लोगों के पास है, बिना स्मार्टफोन की अब जिंदगी भी लोगों की अधूरी सी लगती है। अगर हमारा स्मार्टफोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं। गुम हुये स्मार्टफोन को कौन दोबारा पाने के लिए लालाहित नहीं होता है सभी हर तरह के प्रयास करते हैं।
ये ट्रिक काफी आसान है
इसी लेख के माध्यम से हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप अपने चोरी या गुम हुये स्मार्टफोन का पता लगा सकते हैं। स्मार्टफोन चोरी या गुम होने की स्थिति में आपको बिना देर किए इस ट्रिक को फॉलो करना चाहिए। इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपके गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन के मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ये ट्रिक काफी आसान है। फोन का पता लगाने के लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
बिना देर किए दूसरा डिवाइस ले
Smartphone Tips: स्मार्टफोन चोरी या गुम होने की दशा में आपको बिना देर किए दूसरा डिवाइस लेना है। इसके बाद दूसरे डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर से फाइंड माई डिवाइस एप डाउनलोड करें। अगले स्टेप पर आपको फाइंड माई डिवाइस एप को खोलकर उसमें जीमेल आईडी को लॉगिन करना है, जो कि आपके चोरी या गुम हो चुके स्मार्टफोन में लॉगिन थी।
Smartphone Tips: आपको बता दें कि आपके स्मार्टफोन का जीपीएस ऑन हुआ। इस स्थिति में आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकेंगे। वहीं अगर जिस व्यक्ति ने आपके स्मार्टफोन को चोरी करके उसमें कोई छेड़छाड़ की है। ऐसे में आपके मोबाइल फोन के मिलने की संभावना काफी कम हो जाएगी। इस स्थिति में आपको तुरंत ही अपने पास के ही पुलिस स्टेशन में जाना होगा।
अपने नजदीकि पुलिस स्टेशन में जाकर आपको अपने चोरी या गुम हो चुके स्मार्टफोन की रिपोर्ट लिखवानी होगी। इसके अलावा आपको अपने सिम कार्ड को भी ब्लॉक कराना है। स्मार्टफोन ट्रैक करने की ये ट्रिक केवल एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स के लिए है।
ऐसी स्थिति में देरी न करें
अगर आपका स्मार्टफोन गुम या चोरी हो गया है तो इसमें जरा सी भी देरी ना करें, आप जितनी देरी करेंगे उतना ही आपको फोन मिलने की संभावना कम हो जायेंगी, आपको बता दें कि जब भी आपका मोबाइल फोन गुम हुआ है, उसी दिन इस ट्रिक का आप प्रयोग करें और इसके बाद अगर कुछ समस्याएं आ रही हैं तो तुरंत ही आप नजदीकि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायें।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |