जागरूकता वैन को निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ईवीएम एवं वीवीपैट की उपयोगिता के दृष्टिगत प्रशिक्षण

ललितपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के दिशा निर्देशों एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में जनपद में मतदाताओं को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में ईवीएम एवं वीवीपैट की उपयोगिता के दृष्टिगत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 226 ललितपुर एवं 227 महरौनी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल वैन संचालित की जा रही है, जिसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलशन कुमार के द्वारा 26 नवंबर 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया कि जागरूकता वैन के माध्यम से 226 ललितपुर एवं 227 महरौनी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला सूचना अधिकारी पियूष चंद्र राय एवं निर्वाचन कार्यालय से जावेद उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime