बुविसे ने शहजाद नदी और ब्याना नाला की दुर्दशा पर क्रमिक धरना किया शुरु

शहजाद नदी तथा ब्याना नाला की दशा पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को चेताया

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना का क्रमिक धरना बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में शहजाद नदी के पुल पर प्रारम्भ किया गया। उक्त क्रमिक धरना में बु.वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर शहजाद नदी की दुर्दशा तथा उसके पुल और ब्याना नाला के पुल के चौड़ीकरण पर जमकर प्रदर्शन किया। बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने पी.डब्ल्यू.डी, नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मुर्दाबाद करके जमकर नारेबाजी की। बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की है कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता, अधिकारी तथा वी.आई.पी. लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुले में शौच के खिलाफ मुहिम के बाबजूद शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है। धरना प्रदर्शन में यह भी मांग की गई कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके। नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये। अंग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। इस क्रमिक धरना प्रदर्शन में कल ललितपुर का सिक्ख समाज बैठकर अपनी भागीदारी देगा। इस मौके पर बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र गुप्ता, सुधेश नायक, मगन सोनी, हेमंत रोड़ा, राजीव पटवारी, हरविन्दर सलूजा, विजय उपाध्याय, आनंद मोहन दुबे, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खान, अमरसिंह बुन्देला, आशीष अग्रवाल, अशोक शिवाजी, ओंकार राजा, मथुरा महाराज, खेमचंद कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, रामेश्वर कुशवाहा, अमित जैन, पुष्पेन्द्र शर्मा, भैय्यन कुशवाहा, गफूर खां, रामकिशोर दुबे, रज्जन यादव, मोनू राठौर, टिंकू सोनी, रवि झा, नीलू सेन, नंदराम कुशवाहा, कामता प्रसाद शर्मा, नंदू सोनी, कल्लू कुशवाहा, खुशाल बरार, गब्बू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime