अन्नपूर्णा भोजनशाला में मनाई, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बृजेश कुमार सोनी की तृतीय पुण्यतिथि

Death anniversary celebrated at Annapurna Restaurant – स्व. चाचा बृजेश सोनी का संपूर्ण जीवन निष्पक्ष, निडर एवं ईमानदारी पत्रकारिता में व्यतीत हुआ- राजीव बबेले

ललितपुर। Death anniversary celebrated at Annapurna Restaurant – प्रेस क्लब रजि. के सौजन्य से अन्नपूर्णा भोजनशाला जिला अस्पताल में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बृजेश सोनी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से स्वर्गीय बृजेश सोनी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित कर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।

उसके उपरांत प्रेस क्लब संरक्षक मंडल सदस्य संतोष शर्मा ने कहा कि स्व. बृजेश सोनी एक व्यवहारिक एवं आदर्शवादी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे वह अपनी कलम के माध्यम से ललितपुर की जन समस्याएं समय-समय पर लिखते रहते थे। संरक्षक मनजीत सलूजा ने कहा कि स्व. बृजेश सोनी एक साफ दिल नेक इंसान थे वह हमेशा किसी न किसी की मदद किया करते रहते थे।

स्व. चाचा बृजेश सोनी कुशल लेखनी के धनी व्यक्ति थे

Death anniversary celebrated at Annapurna Restaurant – प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि स्व. चाचा बृजेश सोनी कुशल लेखनी के धनी व्यक्ति थे वे अपने साप्ताहिक पेपर के माध्यम से निष्पक्ष निडर एवं सच्चाई से खबरों को लिखा करते थे मंे आशा करता हूं कि उनके पुत्र भाई कृष्णकांत सोनी उनके रास्ते पर चलकर पत्रकारिता में अपने पिता जी का नाम रोशन करें और कृष्णकांत भाई भी समय-समय पर अपनी लेखनी के माध्यम से ललितपुर की जन समस्याएं अपने अखबार में लिखते रहें।

प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन ने कहा कि स्व. बृजेश सोनी ने जो पत्रकारिता की है वह हम सभी युवा पत्रकार साथियों के लिए एक मिसाल है। प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू ने कहा कि स्व. बृजेश सोनी छोटे बड़े सभी पत्रकार साथियों की मदद किया करते थे और सभी का सम्मान किया करते थे उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।

Death anniversary celebrated at Annapurna Restaurant – स्व. बृजेश सोनी एक जिंदादिल इंसान थे

हरीश कपूर टीटू ने कहा कि स्व. बृजेश सोनी एक जिंदादिल इंसान थे उनके समाचार लेख शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दिया करते थे। ओमप्रकाश बिरथरे ने कहा कि छोटे भाई स्व. बृजेश सोनी एक व्यवहारिक व्यक्ति थे उनका सभी के साथ मधुर संबंध था उनकी पत्रकारिता से आने वाली पीढ़ी को सीख लेना चाहिए।

अजय बरया ने कहा कि बड़े भाई स्व. बृजेश सोनी सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे उन्होंने अपने जीवन में सभी की मदद की। अजीत भारती ने कहा कि बड़े भाई स्व. बृजेश सोनी हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं आशा है कि उनके पुत्र कृष्ण कांत सोनी अपने पिता के रास्ते पर चलकर निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहेंगे। अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य में स्व. बृजेश सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार, संतोष शर्मा, मनजीत सिंह सलूजा, राजीव शुक्ला, हरीश कपूर टीटू, ओमप्रकाश बिरथरे, अजय बरया, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, विनोद त्रिपाठी, अजीत भारती, रवि चुनगी, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, अजय प्रताप सिंह तोमर, देवेंद्र पाठक, कुंदन पाल, आदर्श रावत, बॉबी सरदार, अंकुर जैन, नवीन जैन, शिबू राठौर, अनुराग चतुर्वेदी, मुकेश साहू, नासिर मीडिया, हरिशंकर अहिरवार, अनूप नागल, पुष्पा झा, वंदना जैन, राहुल चौबे, राजेश राठौर, विनोदराज सेन, कमलेश साहू, बलराम पचौरी, आकाश ताम्रकार, शुभम देवलिया, राहुल साहू, चंदन अहिरवार, सचिन नामदेव, विशाल राठौर, माधव राजा, गौरव चतुर्वेदी, संकेत कुशवाहा, दिव्यांक शर्मा, अभिषेक नायक, शैलेश सोनी, राजेंद्र मिश्रा, वेद प्रकाश लिटोरिया, मनीष सोनी, विकास सोनी, चंद्रशेखर सोनी, महेंद्र सोनी, शुभम बिरथरे, अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

शारीरिक आरोग्यता के लिए, इस प्रकार करें दुग्ध का सेवन

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime