जनपद में मछली मण्डी स्थापित होने से रायकवार समाज को यहीं मिल सकेगा बेहतर व्यवसाय- अजय
ललितपुर। मत्स्य पालक विकास समिति रजि0 के जिलाध्यक्ष अजय कुमार रायकवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद में मछुआ समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है, जिसमें मछली पालन कर व्यवसाय किया जाता है, जनपद में कई बांध, तालाब, नदी व अन्य जलाशय हैं कि रायकवार, निषाद समाज के लोग जनपद में मछली मण्डी न होने के कारण यहां वहां व्यापार कर रहे हैं। जिससे व्यापार करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में मछली मण्डी न होने के कारण मछुआ समुदाय के लोगों को रोजगार की तलाश में गैर जनपदों में मजदूरी करने जाना पड़ता है। जिस कारण उन्होंने जनपद में मछली मण्डी बनाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अजय कुमार, महेन्द्र, मिथुन, नीरज, यश, सोनू, लोकेश कुमार निषाद, विशाल, विजय आदि के हस्ताक्षर बताये गये।