Jio New Recharge Plan: जियो जी भर के! जियो के एक साल वाले लॉन्च प्लान में मिल रहा सब कुछ, प्रतिदिन 2जीबी डाटा व कॉलिंग, इस प्लान में और भी फायदे

Jio New Recharge Plan: लो भाईया जियो जी भर के, फिलहाल सभी ग्राहकों के ओठों और दिमाग पर जियो का नाम तो रटा ही पड़ा है। आखिर जियो सिम कंपनी का नाम क्यों नहीं सभी लोगों के दिमाग में होगा। क्योंकि जियो ने दिया ही सब कुछ है। वैसे सभी यह जानते हैं कि जब से मुकेश अंबानी ने जियो सिम नेटवर्क पूरे देश में लागू किया है, तभी से जियो के ग्राहक फूले ने समा रहे हैं। जियो कंपनी समय-समय पर अपनी जियो सिम में नये-नये रिचार्ज प्लान लेकर आती है, इन प्लानों ने अनेक फायदे भी होते हैं ग्राहकों को जिससे ग्राहक जियो के दिवाने बने हुये हैं। आपको बता दें कि जियो ने एक ऐसा ही एक साल वाला बेहतरीन प्लॉन लान्च किया है। तो आइए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में।

Jio New Recharge Plan: जियो के एक साल वाले प्लान में यह है सबकुछ

जानकारी के मुताबिक बता दें कि जिओ टेलीकॉम कंपनी ने अपने 6 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इसी के उपलक्ष्य में जियो ने एक साल वाला ग्राहकों के लिए अनेक फायदे वाला प्लान लान्च किया है। जियो का यह प्लान मात्र 2,999 रूपये के रिचार्य पर है और इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल रहेगी। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी रहेगी। प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे और Disney, Hotstar, Mobile का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यानी जियो का यह ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान है।

Jio New Recharge Plan: जियो ने अपने 6 वर्ष सफलता के पूरे होने पर ग्राहकों को दिया तोहफा

जानकारी के मुताबिक बता दें कि जियो कंपनी ने अपने 6 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इसी सफलता की खुशी में जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए यह तोहफा दिया है। इस एक साल वाले प्लान में जियो की तरफ से ग्राहकों के लिए अनेक फायदे हैं। जिसमें बहुत कुछ ग्राहकों को मिल रहा है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime