lalitpur sampoorn samaadhaan divas – ललितपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस, डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

ललितपुर। lalitpur sampoorn samaadhaan divas – ललितपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस, जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तहसील तालबेहट में फरियादियों को अपने समक्ष बुलाकर उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना।

किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए

lalitpur sampoorn samaadhaan divas – ललितपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस, उन्होंने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने फरियादियों को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को किया जाता है।

lalitpur sampoorn samaadhaan divas – ललितपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आने वाले आवेदनों का प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तरण, शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण, जन सामान्य को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली शासकेय सुविधाओं के डिलवरी विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथा-सम्भव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराया जाना, जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करना है।

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें

lalitpur sampoorn samaadhaan divas – ललितपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस, उन्होंने कहा कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों का निर्धारित समय में प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतें डिफाल्टर न हो। साथ ही सभी सम्बंधित अधिकारी तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर पेंशन योजनाओं के बैरिफिकेशन का कार्य समय से कराकर मुख्यालय रिपोर्ट भेज दें, जिससे समय से मुख्यालय से बजट उपलब्ध हो सके। शिकायत के निस्तारण के उपरान्त सम्बंधित अधिकारी निस्तारण की स्थिति पर शिकायतकर्ता से फीडबैक अनिवार्य रुप से लें।

lalitpur sampoorn samaadhaan divas – सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न प्रकार शिकायतें प्राप्त हुईं

तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 159 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 73, पुलिस के 36, विकास के 14, विद्युत के 08, नगर पंचायत के 02, पूर्ति विभाग के 02 तथा अन्य विभागों के 24 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 24, पुलिस विभाग के 07, चकबंदी के 04, जल संस्थान का 01, नगर पालिका का 01, वन विभाग का 01, सिंचाई विभाग का 01 तथा उप निबंधक रजिस्ट्रार का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।

13 का मौके पर निस्तारण कराया गया

तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 12, विकास विभाग के 02, चकबंदी का 01, विद्युत का 01 तथा समाज कल्याण का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 51, पुलिस के 02, पूर्ति का 01, विद्युत के 03, चकबंदी का 01, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 13 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 22, पुलिस के 11, विकास विभाग के 05, पूति का 01, विद्युत के 02, सिंचाई का 01, बाल विकास विभाग का 01, चकबंदी का 01 तथा वन विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के तहत 35 कृषकों को उर्द और मूंग की बीज मिनी किट का वितरण किया। मौके पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन बीजों की एक मिनी किट 0.2 हे0 के लिए पर्याप्त है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निखित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डीएन सिंह, डी0सी0 मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, प्र0 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय भाले, उप जिलाधिकारी तालबेहट अमित कुमार भारतीय, अपर उप जिलाधिकारी निल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती सहित अन्य जिलाध्तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


शरीर में पसीना आना, आखिर क्यों आता है

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime