मिशन शक्ति 3.0 रोल मॉडल विषय पर कार्यक्रम किया गया

महिलाएं स्वयं को सशक्त रखकर ही समाज में अपनी पहचान बना सकती हैं

ललितपुर। आज 27 नवंबर 2021 को रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत रोल मॉडल से संवाद विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव के द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं को सशक्त रखकर ही समाज में अपनी पहचान बना सकती हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं रोल मॉडल डा. रीना वालिया प्राचार्य राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन राजकीय महाविद्यालय तालबेहट, जिन्होंने विगत वर्ष मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिले में नोडल के रूप में कार्य किया। जिसके लिए उन्हें मिशन शक्ति सम्मान एवं श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में भी सम्मानित किया गया। डा. वालिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की लक्ष्य, उद्देश्य एवं मेहनत के द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में किसी न किसी को रोल माडल अवश्य बनाना चाहिए, जिससे कि उनके आदर्शो का अनुसरण कर प्रेरणा ले सके। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार वर्मा, डॉ रविंद्र कुमार सरोनिया, डॉ देवेंद्र कुमार साहू, अर्चना सुरोठिया, इच्छा ओमर, डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार यादव, प्रो बारीष द्विवेदी एवं छात्र-छात्राओं में प्रिंस राठौर, मूरत सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, हरिचंद्र, राजेंद्र, अदिति नायक, वैष्णवी राठौर, मनीषा निरंजन, निकिता तिवारी, वर्षा निरंजन, पूर्वी श्रीवास्तव एवं सौम्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीतेश कुमार खरे द्वारा किया गया तथा आभार मिशन शक्ति संयोजक अनुराधा सिंह ने किया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime