UP Police: पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम की घोषणा, अब पुलिसकर्मियों को 500 रूपये मिलेगा मोटर बाइक भत्ता

UP Police Martyr Day 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइंस ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस स्मृति दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सर्वोत्तम बल बताया और उन्होंने कुछ घोषणाएं भी कीं। बता दें कि सीएम योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कर्मियों का मोटर साइकिल भत्ता बढ़ाने की घोषणा की।

वहीं सीएम ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों (UP Police) को हर महीने अब 500 रूपए मोटर साइकिल भत्ता दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार बता दें कि इससे पहले पुलिसकर्मियों को 200 रूपये साइकिल भत्ता मिल रहा था, जो अब बढ़ाकर 500 रूपये कर दिया गया है। सीएम ने बीते वर्ष सात बलिदानी पुलिसकर्मियों को नमन करने के साथ उनके स्वजन से भेंट की। सीएम ने उन सभी को सम्मानित भी किया।

UP Police: पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। सभी के मेडीकल भत्ते के लिए डीजीपी को अधिकृत किया गया है। पुलिस महानिदेशक पांच लाख रूपए तक मेडीकल भत्ता देने के लिए अब अधिकृत हैं। यानि अब पुलिसकर्मियों को पांच लाख रूपये तक के मेडीकल भत्ते की स्वीकृति का अधिकार डीजीपी को दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार अपराध तथा अपराधियों के प्रति जीरो टॉयरेंस की नीति पर काम कर रही है। यूपी ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड समारोह में सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास दुनिया के किसी भी राज्य का सबसे बड़ा पुलिस बल है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime